पलामूः अपनी शादी की खरीददारी के लिए टीपीसी का नक्सली कमांडर रांची गया हुआ था. इसी क्रम में पलामू पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सली कमांडर राजेंद्र कुमार भुइयां उर्फ बादल चतरा के सिमरिया का रहने वाला है. उसकी शादी फरवरी महीने में हजरीबाग की लड़की से होनी थी.
वहीं, जानकारी मिली की लड़की के परिजनों को पता ही नहीं था कि बादल नक्सली कमांडर है. आईजी अभियान साकेत कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि बादल रांची में रुका हुआ है. इसी सूचना के आलोक में पलामू पुलिस की एक टीम ने रांची के रातू के इलाके में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- लातेहार में लेवी वसूलने आए दो उग्रवादी गिरफ्तार, संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा उग्रवादी संगठन के हैं सदस्य
पलामू में कई घटनाओं का आरोपी है बादल
पलामू एसपी अजय लिंडा ने बताया कि बादल पलामू में कई बड़े घटनाओं का आरोपी है. वह टीपीसी के हुसैनाबाद, हरिहारगंज इलाके का कमांडर था. हाल के दिनों में हरिहरगंज और पिपरा के इलाके में हुए हिंसक वारदातों में बादल शामिल रहा था. एसपी ने बताया कि बादल ने टीपीसी के बारे में कई अहम जानकारी दी है. जिस पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. बादल छत्तरपुर के हेसाग में हुए मुठभेड़ में शामिल भी रहा है. इस मुठभेड़ में तीन कमांडर मारे गए थे. हेसाग में पुलिस और सुरकक्षाबलों के बीच 2018 मे मुठभेड़ हुआ था.