ETV Bharat / city

पलामू का मोहम्मदगंज भीम चूल्हा पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित- उपायुक्त - Mohammadganj Bhim Chulha has meeting regarding tourist destination

उपायुक्त ने गुरुवार को हुसैनाबाद में समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान बीडीओ और मुखिया को कई दिशा निर्देश दिए गए. जिसमें पहले उन्होंने हुसैनाबाद अनुमंडल के मोहम्मदगंज स्थित उतर कोयल भीम बराज और भीम चूल्हा स्थल का अवलोकन किया. बैठक में मोहम्मदगंज भीम चूल्हा पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर चर्चा की गई.

Mohammadganj Bhim Chulha
मोहम्मदगंज भीम चूल्हा पर्यटन स्थल
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 5:10 PM IST

पलामूः उपायुक्त शशिरंजन ने गुरुवार को हुसैनाबाद में समीक्षा बैठक की. इस दौरान बीडीओ और मुखिया को कई दिशा निर्देश दिया गया. बैठक से पहले उन्होंने हुसैनाबाद अनुमंडल के मोहम्मदगंज स्थित उतर कोयल भीम बराज और भीम चूल्हा स्थल का अवलोकन किया. उपायुक्त शशिरंजन ने कहा कि मोहम्मदगंज में पर्यटन के क्षेत्र में काफी सम्भावनाएं हैं. भीम चूल्हा स्थल पर्यटक स्थल की सूची में शामिल है, कार्य योजना तैयार कर लिया गया है. जल्द ही भीम चूल्हा स्थल को सुव्यवस्थित तरीके से सजाने का कार्य किया जायेगा. उपायुक्त भीम बराज स्थल के निकट रमणीक पहाड़ियों को देख काफी रोमांचित हुए. उन्होंने बराज के कंट्रोल रूम से बराज का अवलोकन किया. मौजूद अधिकारियों से बराज के संचालन, पानी का स्टॉक, नदी और नहर में पानी का प्रवाह सहित बराज से जुड़े कार्यों की जानकारी ली.

Mohammadganj Bhim Chulha
मोहम्मदगंज भीम चूल्हा पर्यटन स्थल
उपायुक्त ने परियोजना उवि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्हें बताया गया कि शिक्षक के अभाव में विद्यालय बंद होने के कगार पर है, उन्होंने विद्यालय के संबंध में वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर समस्या का समाधान करने का आश्वाशन दिया. ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि मोहम्मदगंज प्रखंड मुख्यालय में एक भी चिकित्सक पदस्थापित नहीं है. उन्होंने चिकित्सक की जल्द व्यवस्था कराने की बात भी कही.
बराज पर प्रतिनियुक्त कर्मियों ने भी उपायुक्त के समक्ष समस्याएं रखी

मौके पर उपस्थित बराज पर प्रतिनियुक्त कर्मियों ने जर्जर कंट्रोल रूम के मरम्मत कराने की बात कही, साथ ही मौसमी दैनिक वेतनभोगी कर्मियों ने पिछले दो वर्षो से खरीफ फसल के मौसम का कार्य मजदूरी झारखंड सरकार नियंत्राधीन विभाग की ओर से भुगतान नहीं किए जाने से संबंधित समस्या को रखा. उपायुक्त ने उनकी समस्या को विभागीय अधिकारियों से पहल कराकर पूरा करने का आश्वासन दिया.

ये भी पढे़ं- रांचीः सिल्ली CO और BDO कोरोना संक्रमित, कार्यालय सील


उपायुक्त ने हुसैनाबाद में की समीक्षा बैठक

उपायुक्त शशिरंजन ने हुसैनाबाद प्रखंड में अधिकारियों, कर्मचारियों और मुखिया के साथ बैठक की. उन्होंने मनरेगा की समीक्षा के दौरान दरुआ बेनी और लोटनिया पंचायत में मनरेगा की स्थिति पर चिंता जताई. उन्होंने मजदूरों को काम देने का निर्देश दिया. वहीं उपायुक्त ने पीएम आवास, स्वच्छता और शौचालय निर्माण के 45सौ के लक्ष्य के विरुद्ध 22सौ शौचालय निर्माण अब तक कराए जाने पर संबंधित अधिकारी को फटकार लगाया, उन्होंने जल्द लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है. पीएम आवास के संबंध में उपायुक्त ने कार्य मे तेजी लाने का निर्देश बीडीओ को दिया. उन्होंने कहा कि पीएम आवास के लाभुकों का कार्य पंचायत सचिव पंचायत में ही करें, प्रखंड कार्यालय में लाभुकों को देखा गया तो संबंधित पंचायत सचिव पर कार्रवाई होगी.

इस मौके पर मौजूद

प्रशिक्षु आईएएस दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी हुसैनाबाद कुंदन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर ओझा, जेबीरस लकड़ा, कार्यपालक अभियंता बराज प्रमंडल राजेन्द्र राम, सहायक अभियंता नरसिंह प्रसाद, विजय प्रताप सिंह, पुलिस निरीक्षक संजय टोप्पो समेत कई अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे.

पलामूः उपायुक्त शशिरंजन ने गुरुवार को हुसैनाबाद में समीक्षा बैठक की. इस दौरान बीडीओ और मुखिया को कई दिशा निर्देश दिया गया. बैठक से पहले उन्होंने हुसैनाबाद अनुमंडल के मोहम्मदगंज स्थित उतर कोयल भीम बराज और भीम चूल्हा स्थल का अवलोकन किया. उपायुक्त शशिरंजन ने कहा कि मोहम्मदगंज में पर्यटन के क्षेत्र में काफी सम्भावनाएं हैं. भीम चूल्हा स्थल पर्यटक स्थल की सूची में शामिल है, कार्य योजना तैयार कर लिया गया है. जल्द ही भीम चूल्हा स्थल को सुव्यवस्थित तरीके से सजाने का कार्य किया जायेगा. उपायुक्त भीम बराज स्थल के निकट रमणीक पहाड़ियों को देख काफी रोमांचित हुए. उन्होंने बराज के कंट्रोल रूम से बराज का अवलोकन किया. मौजूद अधिकारियों से बराज के संचालन, पानी का स्टॉक, नदी और नहर में पानी का प्रवाह सहित बराज से जुड़े कार्यों की जानकारी ली.

Mohammadganj Bhim Chulha
मोहम्मदगंज भीम चूल्हा पर्यटन स्थल
उपायुक्त ने परियोजना उवि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्हें बताया गया कि शिक्षक के अभाव में विद्यालय बंद होने के कगार पर है, उन्होंने विद्यालय के संबंध में वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर समस्या का समाधान करने का आश्वाशन दिया. ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि मोहम्मदगंज प्रखंड मुख्यालय में एक भी चिकित्सक पदस्थापित नहीं है. उन्होंने चिकित्सक की जल्द व्यवस्था कराने की बात भी कही.बराज पर प्रतिनियुक्त कर्मियों ने भी उपायुक्त के समक्ष समस्याएं रखी

मौके पर उपस्थित बराज पर प्रतिनियुक्त कर्मियों ने जर्जर कंट्रोल रूम के मरम्मत कराने की बात कही, साथ ही मौसमी दैनिक वेतनभोगी कर्मियों ने पिछले दो वर्षो से खरीफ फसल के मौसम का कार्य मजदूरी झारखंड सरकार नियंत्राधीन विभाग की ओर से भुगतान नहीं किए जाने से संबंधित समस्या को रखा. उपायुक्त ने उनकी समस्या को विभागीय अधिकारियों से पहल कराकर पूरा करने का आश्वासन दिया.

ये भी पढे़ं- रांचीः सिल्ली CO और BDO कोरोना संक्रमित, कार्यालय सील


उपायुक्त ने हुसैनाबाद में की समीक्षा बैठक

उपायुक्त शशिरंजन ने हुसैनाबाद प्रखंड में अधिकारियों, कर्मचारियों और मुखिया के साथ बैठक की. उन्होंने मनरेगा की समीक्षा के दौरान दरुआ बेनी और लोटनिया पंचायत में मनरेगा की स्थिति पर चिंता जताई. उन्होंने मजदूरों को काम देने का निर्देश दिया. वहीं उपायुक्त ने पीएम आवास, स्वच्छता और शौचालय निर्माण के 45सौ के लक्ष्य के विरुद्ध 22सौ शौचालय निर्माण अब तक कराए जाने पर संबंधित अधिकारी को फटकार लगाया, उन्होंने जल्द लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है. पीएम आवास के संबंध में उपायुक्त ने कार्य मे तेजी लाने का निर्देश बीडीओ को दिया. उन्होंने कहा कि पीएम आवास के लाभुकों का कार्य पंचायत सचिव पंचायत में ही करें, प्रखंड कार्यालय में लाभुकों को देखा गया तो संबंधित पंचायत सचिव पर कार्रवाई होगी.

इस मौके पर मौजूद

प्रशिक्षु आईएएस दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी हुसैनाबाद कुंदन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर ओझा, जेबीरस लकड़ा, कार्यपालक अभियंता बराज प्रमंडल राजेन्द्र राम, सहायक अभियंता नरसिंह प्रसाद, विजय प्रताप सिंह, पुलिस निरीक्षक संजय टोप्पो समेत कई अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.