पलामू: जिला अंतर्गत हैदरनगर प्रखंड के मनरेगा कर्मियों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. इसे लेकर उन्होंने बीडीओ राहुल देव को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने प्रखंड कार्यालय के समक्ष एकजुटता का प्रदर्शन भी किया. बीडीओ को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के आह्वान पर अपनी लंबित 5 सूत्री मांगों के समर्थन में सभी मनरेगा कर्मचारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, लेखा सहायक, कंप्यूटर सहायक और ग्राम रोजगार सेवक 27 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.
ये भी पढ़ें- सरकारी कार्यालयों पर कोराना का ग्रहण, नगर निगम का रेगुलर सेनेटाइजेशन का दावा
प्रखंड मनरेगा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मणि शंकर मिश्र ने बताया कि उनकी मांगों में सेवा का स्थायीकरण, स्थायीकरण से पूर्व पद और कोटि के अनुरूप पे-ग्रेड के साथ वेतनमान, 25 लाख का जीवन बीमा और 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा, सरकारी नौकरी में सीधी नियुक्ति, नियुक्तियों में उम्र सीमा की छूट, रिक्त पदों पर नियुक्ति में 50% आरक्षण की सुविधा, सीधी बर्खास्तगी पर रोक और बिहार के तर्ज पर मनरेगा को स्वतंत्र इकाई घोषित करते हुए इसके क्रियान्वयन की संपूर्ण जिम्मेदारी देने की मांग शामिल है.
हड़ताल पर जाने वालों में आशीष कुमार बीपीओ, संतोष कुमार चौधरी लेखा सहायक के अलावा मणि शंकर मिश्र, ओम प्रकाश गुप्ता, अजय कुमार, संजय सिंह, राकेश कुमार, विनय कुमार, शंभू तिवारी, उमेश चौधरी, धनंजय कुमार, उपेंद्र राम, मोती लाल यादव और राधेश्याम प्रजापति समेत सभी रोजगार सेवक के नाम शामिल हैं.