पलामू: जिले के पिपरा प्रखंड के धनमानी हाई स्कूल में पोस्टर फेंक कर माओवादियों ने प्रखंड प्रमुख के पति और लातेहार हमले की जिम्मेवारी ली है. दरअसल, 2009 में माओवादियों ने विस्फोट कर धनमानी हाई स्कूल को उड़ा दिया था. वहीं 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव से पहले पिपरा बाजार में प्रखंड प्रमुख मोहन गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी थी.
इस गोलीबारी में एक फल विक्रेता की भी मौत हुई थी जबकि एक ग्रामीण जख्मी हो गया था. फिलहाल पलामू पुलिस पोस्टर को जब्त कर लिया है. जिसमें माओवादियों ने मोहन गुप्ता को पुलिस का मुखबिर बताते हुए हमले की जिमेवारी ली है.
ये पढ़ें- लातेहार में टीपीसी के उग्रवादियों का आतंक, लेवी की मांग को लेकर जलाया हाइवा और पोकलेन
जबकि 22 नवंबर को लातेहार के लुकइया में माओवादियों ने हमला किया था. इस हमले में पांच पुलिसकर्मी शहीद हुए थे. इस हमले की जिम्मेदारी भी माओवादियों ने ली है.