ETV Bharat / city

माओवादियों ने प्रखंड प्रमुख और लातेहार हमले की ली जिम्मेवारी, पोस्टर के माध्यम से किया एलान - jharkhand latest news

मंगलवार को पलामू के पिपरा प्रखंड में पोस्टर फेंक कर माओवादियों ने लातेहार हमले की जिम्मेदारी ली है. माओवादियों के अनुसार 2009 में विस्फोट कर धनमानी हाई स्कूल उड़ाया था और 23 नवंबर 2019 को प्रखंड प्रमुख मोहन गुप्ता की हत्या की थी.

Maoists took responsibility
झारखंड में माओवादी
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 7:36 PM IST

पलामू: जिले के पिपरा प्रखंड के धनमानी हाई स्कूल में पोस्टर फेंक कर माओवादियों ने प्रखंड प्रमुख के पति और लातेहार हमले की जिम्मेवारी ली है. दरअसल, 2009 में माओवादियों ने विस्फोट कर धनमानी हाई स्कूल को उड़ा दिया था. वहीं 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव से पहले पिपरा बाजार में प्रखंड प्रमुख मोहन गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी थी.

Maoists took responsibility
माओवादियों द्वारा फेंका गया पोस्टर

इस गोलीबारी में एक फल विक्रेता की भी मौत हुई थी जबकि एक ग्रामीण जख्मी हो गया था. फिलहाल पलामू पुलिस पोस्टर को जब्त कर लिया है. जिसमें माओवादियों ने मोहन गुप्ता को पुलिस का मुखबिर बताते हुए हमले की जिमेवारी ली है.

ये पढ़ें- लातेहार में टीपीसी के उग्रवादियों का आतंक, लेवी की मांग को लेकर जलाया हाइवा और पोकलेन

जबकि 22 नवंबर को लातेहार के लुकइया में माओवादियों ने हमला किया था. इस हमले में पांच पुलिसकर्मी शहीद हुए थे. इस हमले की जिम्मेदारी भी माओवादियों ने ली है.

पलामू: जिले के पिपरा प्रखंड के धनमानी हाई स्कूल में पोस्टर फेंक कर माओवादियों ने प्रखंड प्रमुख के पति और लातेहार हमले की जिम्मेवारी ली है. दरअसल, 2009 में माओवादियों ने विस्फोट कर धनमानी हाई स्कूल को उड़ा दिया था. वहीं 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव से पहले पिपरा बाजार में प्रखंड प्रमुख मोहन गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी थी.

Maoists took responsibility
माओवादियों द्वारा फेंका गया पोस्टर

इस गोलीबारी में एक फल विक्रेता की भी मौत हुई थी जबकि एक ग्रामीण जख्मी हो गया था. फिलहाल पलामू पुलिस पोस्टर को जब्त कर लिया है. जिसमें माओवादियों ने मोहन गुप्ता को पुलिस का मुखबिर बताते हुए हमले की जिमेवारी ली है.

ये पढ़ें- लातेहार में टीपीसी के उग्रवादियों का आतंक, लेवी की मांग को लेकर जलाया हाइवा और पोकलेन

जबकि 22 नवंबर को लातेहार के लुकइया में माओवादियों ने हमला किया था. इस हमले में पांच पुलिसकर्मी शहीद हुए थे. इस हमले की जिम्मेदारी भी माओवादियों ने ली है.

Intro:माओवादियों ने पोस्टर फेंक कर प्रखंड प्रमुख और लातेहार हमले की ली जिम्मेवारी

नीरज कुमार । पलामू

माओवादियों ने पलामू के पिपरा प्रखंड के धनमानी हाई स्कूल में पोस्टर फेंक कर पिपरा प्रखंड प्रमुख के पति और लातेहार हमले की जिम्मेवारी ली है। धनमानी हाई स्कूल को माओवादियों ने 2009 में विस्फोट कर उड़ा दिया था। पलामू पुलिस ने पोस्टर को जब्त कर लिया है। 23 नवम्बर को विधानसभा चुनाव से पहले पलामू के पिपरा बाजार में प्रखंड प्रमुख मोहन गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी थी। एक गोलीबारी में एक फल विक्रेता की मौत हुई थी जबकि एक ग्रामीण जख्मी हो गया था। माओवादियों ने पोस्टर में मोहन गुप्ता को पुलिस का मुखबिर बताते हुए हमले की जिमेवारी ली है।


Body:जबकि 22 नवम्बर को लातेहार के लुकइया में माओवादियों ने हमला किया था। इस हमले में पांच पुलिस कर्मी शहीद हुए थे। इस हमले की भी माओवादियों ने जिम्मेवारी ली है।


Conclusion:माओवादियों ने पोस्टर फेंक कर प्रखंड प्रमुख और लातेहार हमले की ली जिम्मेवारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.