पलामू: बूढ़ापहाड़ इलाके के टॉप कमांडर समेत कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. माओवादियो के अलावा जेजेएमपीस (JJMP) और टीएसपीसी (TPC) के कमांडरों ने भी आत्मसमर्पण किया है. पुलिस सभी को अज्ञात जगह ले जाकर पूछताछ कर रही है. जिन लोगों ने आत्मसमर्पण किया है उनमें से कई इनामी नक्सली हैं. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के बयान के आधार पर कई इलाकों में सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है. नक्सलियों ने पलामू और लातेहार में टॉप पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है.
पुलिस के अधिकारी आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के बारे में जानकारी देने से बच रहे हैं. जल्द ही आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की आधिकारिक घोषणा की जाएगी. जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके अनुसार बूढ़ापहाड़ के इलाके में सक्रिय एक बड़े माओवादी कमांडर ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. पुलिस उससे नक्सल हिट इलाके के पिकेट में रखकर पूछताछ कर रही है. कुछ दिनों पहले बूढ़ापहाड़ के इलाके के टॉप माओवादी कमांडर विमल यादव ने आत्मसमर्पण कर दिया था. विमल यादव के सरेंडर की भी आभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. विमल यादव के बयान और पहल बाद कई नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं. विमल यादव पर राज्य सरकार ने 25 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है.
ये भी पढ़ें: नक्सलियों का आतंकः इस बार भी बूढ़ापहाड़ इलाके में नहीं लगेगा ट्रैकिंग कैमरा, खतरे में बाघों की जान
पलामू रेंज में 60 से भी अधिक इनामी नक्सली सक्रिय हैं, पुलिस सूत्रों के अनुसार कई जल्दी आत्मसमर्पण करने वाले हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कई नक्सली टॉप कमांडर आत्मसमर्पण करना चाहते हैं और पुलिस से संपर्क कर रहे हैं. सभी नक्सली बूढ़ापहाड़, पलामू, गढ़वा और लातेहार के इलाके में सक्रिय हैं.