ETV Bharat / city

पलामू लोकसभा क्षेत्र से अंतिम दिन 14 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, अब तक 23 प्रत्याशियों ने किया नामांकन - last day of nomination

मंगलवार को अंतिम दिन 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. 10 अप्रैल को सभी के नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 02अप्रैल से नामांकन कि प्रक्रिया शुरू की गई थी. अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी वीडी राम ने भी नामांकन पत्र का एक सेट जमा किया

14 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 10:19 PM IST

पलामू: लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 23 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. मंगलवार को अंतिम दिन 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. 10 अप्रैल को सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 02अप्रैल से नामांकन कि प्रक्रिया शुरू की गई थी. पांच अप्रैल को दो जबकि छह अप्रैल को सात प्रत्याशियों ने नामांकन किया था.

14 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

बता दें कि अंतिम दिन बसपा से अंजना भुइयां, निर्दलीय के रूप में पूर्व सांसद जोरावर राम, भारतीय लोकसेवा दल के अमरिंद्र पासवान, निर्दलीय मदन राम, पीपीआई योगेंद्र प्रसाद, जय प्रकाश जनता दल से बबन भुइयां, अंबेडकर नेशनल कांग्रेस से बालकृष्ण पासवान, निर्दलीय श्रवण रवि, निर्दलीय विजय कुमार, पीएसएस प्रयाग राम, निर्दलीय रामजी पासवान, निर्दलीय रामजी पासवान, निर्दलीय हीराराम तूफानी, निर्दलीय चंद्रमनी कुमारी, जनसंघर्ष विराट पार्टी उदय कुमार पासवान के नाम शामिल हुआ.

अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी वीडी राम ने भी नामांकन पत्र का एक सेट जमा किया. 5 अप्रैल को निर्दलीय विजय राम, भारतीय समानता समाज पार्टी से सत्येन्द्र कुमार पासवान. 6 अप्रैल को दिनेश राम, राजद से घुरन राम, भाकपा माले से सुषमा मेहता, भाजपा से विष्णु दयाल राम, निर्दलीय ब्रजमोहन पासवान, वोटर पार्टी इंटरनेशनल से उमेश कुमार पासवान ने नामांकन किया था.

पलामू: लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 23 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. मंगलवार को अंतिम दिन 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. 10 अप्रैल को सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 02अप्रैल से नामांकन कि प्रक्रिया शुरू की गई थी. पांच अप्रैल को दो जबकि छह अप्रैल को सात प्रत्याशियों ने नामांकन किया था.

14 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

बता दें कि अंतिम दिन बसपा से अंजना भुइयां, निर्दलीय के रूप में पूर्व सांसद जोरावर राम, भारतीय लोकसेवा दल के अमरिंद्र पासवान, निर्दलीय मदन राम, पीपीआई योगेंद्र प्रसाद, जय प्रकाश जनता दल से बबन भुइयां, अंबेडकर नेशनल कांग्रेस से बालकृष्ण पासवान, निर्दलीय श्रवण रवि, निर्दलीय विजय कुमार, पीएसएस प्रयाग राम, निर्दलीय रामजी पासवान, निर्दलीय रामजी पासवान, निर्दलीय हीराराम तूफानी, निर्दलीय चंद्रमनी कुमारी, जनसंघर्ष विराट पार्टी उदय कुमार पासवान के नाम शामिल हुआ.

अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी वीडी राम ने भी नामांकन पत्र का एक सेट जमा किया. 5 अप्रैल को निर्दलीय विजय राम, भारतीय समानता समाज पार्टी से सत्येन्द्र कुमार पासवान. 6 अप्रैल को दिनेश राम, राजद से घुरन राम, भाकपा माले से सुषमा मेहता, भाजपा से विष्णु दयाल राम, निर्दलीय ब्रजमोहन पासवान, वोटर पार्टी इंटरनेशनल से उमेश कुमार पासवान ने नामांकन किया था.

Intro:पलामू लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 23 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, अंतिम दिन 14 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

नीरज कुमार । पलामू

पलामू लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 23 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया हैं । मंगलवार को अंतिम दिन 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। 10 अप्रैल को सभी के नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 02अप्रैल से नामांकन कि प्रक्रिया शुरू की गई थी। पांच अप्रैल को दो जबकि छह अप्रैल को सात प्रत्याशियों ने नामांकन किया था । अंतिम दिन बसपा से अंजना भुइयां, निर्दलीय के रूप में पूर्व सांसद जोरावर राम, भारतीय लोकसेवा दल के अमरिंद्र पासवान, निर्दलीय मदन राम, पीपीआई योगेंद्र प्रसाद, जय प्रकाश जनता दल से बबन भुइयां, अंबेडकर नेशनल कांग्रेस से बालकृष्ण पासवान, निर्दलीय श्रवण रवि, निर्दलीय विजय कुमार, पीएसएस प्रयाग राम, निर्दलीय रामजी पासवान, निर्दलीय रामजी पासवान, निर्दलीय हीराराम तूफानी, निर्दलीय चंद्रमनी कुमारी, जनसंघर्ष विराट पार्टी उदय कुमार पासवान के नाम शामिल है।


Body:अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी वीडी राम ने भी नामांकन पत्र का एक सेट जमा किया। पांच अप्रैल को निर्दलीय विजय राम, भारतीय समानता समाज पार्टी से सत्येन्द्र कुमार पासवान। छह अप्रैल को दिनेश राम, राजद से घुरन राम, भाकपा माले से सुषमा मेहता, भाजपा से विष्णु दयाल राम, निर्दलीय ब्रजमोहन पासवान, वोटर पार्टी इंटरनेशनल से उमेश कुमार पासवान ने नामांकन किया था।


Conclusion:पलामू लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 23 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, अंतिम दिन 14 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.