पलामू: लातेहार के मानिका थाना क्षेत्र के सेमरहट में डबल मर्डर के आरोपी सुनील उरांव को मनोचिकित्सक के पास भेजा दिया गया है. इससे पहले पुलिस ने आरोपी सुनील को लातेहार कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में मनोचिकित्सक के पास भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, घटना के तीसरे दिन भी पुलिस नाबालिग लड़की के सिर की तलाश कर रही है. आरोपी के घर के पिछवाड़े से पुलिस ने एक नाबालिग का सिर और धड़ बरामद किया था, जबकि नाबालिग लड़की का सिर्फ धड़ बरामद हुआ है. फिलहाल उसके सिर की खोजबिन के लिए जेसीबी का भी इस्तेमाल किया गया, लेकिन अब तक इसका कोई सुराग नहीं मिल पाया. पुलिस लगातार सेमरहट में कैंप लगा कर कर्रवाई कर रही है.
आरोपी लगातार बदल रहा था बयान
दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुनील को पुलिस ने पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. वह अपने ससुराल में छिपा हुआ था. पुलिस के अनुसार सुनील हत्याकांड के बारे में खुल कर नहीं बता रहा है. उसके बयान में लगातार विरोधाभास है.
पुलिस अधिकारियों को उसने नाबालिग के सिर के बारे में कई बात बताई लेकिन उसके किसी भी बातों में सच्चाई नहीं मिली. पुलिस के अनुसार, सुनील की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. जिसकी वजह से उसे न्यायिक हिरासत में मनोचिकित्सक के पास भेज दिया है.
परिजनों ने किया अंतिम संस्कार
दोहरे हत्याकांड का शिकार हुए निर्मल के शव को परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस ने मामले में एफएसएल जांच के लिए सैंपल भी लिया है.