पलामू: इंकलाबी नौजवान सभा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का विरोध करेगा (RYA will oppose National Education Policy 2020). इसका प्रस्ताव इंकलाबी नौजवान सभा के 7वां नेशनल कन्वेंशन में पारित हुआ है. पलामू में दो दिनों तक और RYA का नेशनल कन्वेंशन चला, जिसमें भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, बगोदर विधायक विनोद सिंह, बिहार के भोजपुर के अंगियाव विधायक मनोज मंजिल, जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा, महासचिव नीरज कुमार ने भाग लिया. आरवाईए के नेशनल कन्वेंशन में कई प्रस्ताव पारित किए गए हैं, पिछले कार्यों की समीक्षा की गई है.
ये भी पढ़ें: ब्रिटेन की महारानी के निधन पर शोक में राष्ट्रीय ध्वज झुकाना आजादी का अपमान: दीपांकर भट्टाचार्य
RYA के नेशनल कन्वेंशन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का विरोध करने का निर्णय लिया गया है. इंकलाबी नौजवान सभा के महासचिव नीरज कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष अंगियाव विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर देगा. उन्होंने कहा कि आरवाईए ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति का विरोध करने का निर्णय लिया है, इसके अलावा बेरोजगारी महंगाई समेत कई मुद्दों पर निर्णय लिए गए हैं. वहीं, आरवाईए की नई कमेटी का भी गठन किया गया है जिसकी जल्द घोषणा की जाएगी. उन्होंने बताया कि देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है, वहीं सरकार के नजदीक लोगों को रेवड़ियों की तरह ऋण माफ किए जा रहे हैं. देश के मात्र 37.2 प्रतिशत लोगों को ही रोजगार मिल पा रहा है. विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी के कारण लोग आत्महत्या कर रहे हैं. असंगठित क्षेत्र के लोगों के आत्महत्या का आंकड़ा भयावह है.