पलामू : धनबाद रेल डिवीजन के डालटनगंज और कजरी रेलवे स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी तीन हिस्सों में बंट गई. मालगाड़ी के हिस्सों में बंट जाने के बाद डाउन लाइन पर परिचालन बाधित है, मालगाड़ी पर कोयला लदा हुआ है. मालगाड़ी के तीन हिस्सों में बढ़ जाने से एक बड़ा हादसा टल गया है. इस घटना में जान और माल की क्षति नहीं हुई है .
जानकारी के अनुसार कोयला लदी एक मालगाड़ी गढ़वा रोड स्टेशन की तरफ जा रही थी इसी क्रम में सिंगरा में सीबीसी कपलिंग टूटने के वजह तीन हिस्सों में बंट गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे काला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है और मालगाड़ी को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. मालगाड़ी डालटनगंज स्टेशन से शाम के करीब 5:50 पर गुजरी थी.
ये भी पढ़ें- मानव तस्करी की शिकार बच्चियों को मिलेगा भत्ता, सीएम ने कहा- सभी को हुनरमंद बनाएगी सरकार
सिंगरा के पास इंजन पायलट के कुछ अनहोनी की आशंका हुई, इसकी सूचना तत्काल वॉकी टॉकी से कजरी रेलवे स्टेशन के मास्टर बरकाकाना रेलवे कंट्रोल को दी गई. मालगाड़ी के पहले हिस्से को कजरी रेलवे स्टेशन से से पहले रोक दिया गया है, मालगाड़ी तीन हिस्सों में बंटने के बाद इंजन का पहला हिस्सा करीब पांच किलोमीटर तक आगे दौड़ गया था.