ETV Bharat / city

पलामू में माइनिंग विवाद में चली गोली, एक महिला घायल, कई वाहन जब्त - firing in palamu

पलामू के पिपरडीह में माइनिंग विवाद में गोली चल गई. जिसमें एक महिला घायल हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने घटनास्थल से कई वाहन जब्त किए हैं.

ETV Bharat
गोली लगने से महिला घायल
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 3:56 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 4:32 PM IST

पलामू: जिले के सदर थाना क्षेत्र के पिपरडीह में माइनिंग विवाद में गोली चल गई. इस घटना में एक महिला के पैर में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती किया गया है. जंहा उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कई बाइक और जेसीबी को जब्त किया है. वहीं मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढे़ं: पलामू में रेलवे के थर्ड लाइन निर्माण कार्य में लगे इंजीनियर को अपराधियों ने मारी गोली, कंपनी पर तीसरी बार हुआ हमला

जानकारी के अनुसार एक दर्जन से अधिक महालवरों के कई राउंड फायरिंग की है. पिररडीहा के होरिल साव नामक व्यक्ति ने माइनिंग के लिए 17 साल पहले सीताराम तिवारी नामक व्यक्ति को लीज पर जमीन दी थी. लीज और जमीन को लेकर पिछले एक साल से विवाद चल रहा था. होरिल साव के बेटे संतोष साव ने बताया कि सीताराम तिवारी अवैध रूप से माइनिंग कर रहे हैं. उनका लीज खत्म हो गया है. उन्हें माइनिंग करने से मना किया जा रहा है. बावजूद अवैध रूप से माइनिंग चल रहा है. उन्होंने बताया कि माइनिंग रोकने को लेकर उन्हें धमकी दी जा रही थी. बुधवार को अचानक एक दर्जन से अधिक हमलावर होरिल साव के घर पहुंचे और परिजनों धमकी दे रहे थे. जानकारी मिलने के बाद सभी लोग इकट्ठा हुए. इसी क्रम में हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी.

देखें पूरी खबर

फायरिंग में महिला घायल

फायरिंग में संतोष साव की पत्नी अजन्ती देवी को गोली लगी है. इस दौरान संतोष ने कुछ लोगों को पकड़ने का भी प्रयास किया. लेकिन वे भाग गए. जख्मी अजन्ती देवी ने बताया कि हमलावर अंधाधुंध फायरिंग कर रहे थे. उनके परिजनों को टारगेट कर गोली चलाया गया था. उन्होंने बताया कि पूरी घटना में सदर थाना के एक अधिकारी की भी भूमिका है. उन्हें पिछले कई दिनों से लगातार धमकी दी जा रही थी. हमलावरों ने गोली लगने के बाद भी काफी देर तक फायरिंग की.


इसे भी पढे़ं: पलामू पुलिस ने तीन लुटेरों को किया गया गिरफ्तार, माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लूटे थे लाखों रुपये



घटनास्थल पर हमलावर बाइक छोड़ भागे

घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल से पुलिस ने आधा दर्जन के करीब बाइक और माइनिंग में लगे जेसीबी को जब्त किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. माइनिंग लीज के पैसे के विवाद को लेकर गोली चली है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

पलामू: जिले के सदर थाना क्षेत्र के पिपरडीह में माइनिंग विवाद में गोली चल गई. इस घटना में एक महिला के पैर में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती किया गया है. जंहा उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कई बाइक और जेसीबी को जब्त किया है. वहीं मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढे़ं: पलामू में रेलवे के थर्ड लाइन निर्माण कार्य में लगे इंजीनियर को अपराधियों ने मारी गोली, कंपनी पर तीसरी बार हुआ हमला

जानकारी के अनुसार एक दर्जन से अधिक महालवरों के कई राउंड फायरिंग की है. पिररडीहा के होरिल साव नामक व्यक्ति ने माइनिंग के लिए 17 साल पहले सीताराम तिवारी नामक व्यक्ति को लीज पर जमीन दी थी. लीज और जमीन को लेकर पिछले एक साल से विवाद चल रहा था. होरिल साव के बेटे संतोष साव ने बताया कि सीताराम तिवारी अवैध रूप से माइनिंग कर रहे हैं. उनका लीज खत्म हो गया है. उन्हें माइनिंग करने से मना किया जा रहा है. बावजूद अवैध रूप से माइनिंग चल रहा है. उन्होंने बताया कि माइनिंग रोकने को लेकर उन्हें धमकी दी जा रही थी. बुधवार को अचानक एक दर्जन से अधिक हमलावर होरिल साव के घर पहुंचे और परिजनों धमकी दे रहे थे. जानकारी मिलने के बाद सभी लोग इकट्ठा हुए. इसी क्रम में हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी.

देखें पूरी खबर

फायरिंग में महिला घायल

फायरिंग में संतोष साव की पत्नी अजन्ती देवी को गोली लगी है. इस दौरान संतोष ने कुछ लोगों को पकड़ने का भी प्रयास किया. लेकिन वे भाग गए. जख्मी अजन्ती देवी ने बताया कि हमलावर अंधाधुंध फायरिंग कर रहे थे. उनके परिजनों को टारगेट कर गोली चलाया गया था. उन्होंने बताया कि पूरी घटना में सदर थाना के एक अधिकारी की भी भूमिका है. उन्हें पिछले कई दिनों से लगातार धमकी दी जा रही थी. हमलावरों ने गोली लगने के बाद भी काफी देर तक फायरिंग की.


इसे भी पढे़ं: पलामू पुलिस ने तीन लुटेरों को किया गया गिरफ्तार, माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लूटे थे लाखों रुपये



घटनास्थल पर हमलावर बाइक छोड़ भागे

घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल से पुलिस ने आधा दर्जन के करीब बाइक और माइनिंग में लगे जेसीबी को जब्त किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. माइनिंग लीज के पैसे के विवाद को लेकर गोली चली है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Last Updated : Oct 6, 2021, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.