पलामूः जिला पुलिस की अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में ऑटो मालिकों से प्रति ट्रिप 40 रुपये के रंगदारी वसूलने का मामला सामने आया है. इस रंगदारी के मामले में कुख्यात अपराधी डब्लू सिंह, बड़ा बिजनेसमैन उपेंद्र सिंह समेत 22 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है, उपेंद्र सिंह हुसैनाबाद से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुका है.
इसे भी पढ़ें- बस और ऑटो स्टैंड के पास रंगदारी वसूलने वाले दो युवक गिरफ्तार, डब्ल्यू सिंह के पास जाता था पैसा
इस मामले में टाउन इंस्पेक्टर सह थानेदार ने बताया कि ऑटो मालिकों से रंगदारी वसूलने के आरोप में डब्लू सिंह, शक्ति सिंह, अमन सिंह, उपेंद्र सिंह, छोटा डब्लू सिंह, राजू तिर्की, लव सिंह, कुश सिंह, राकेश सिंह, डब्लू सिंह के भाई समेत 22 के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है. डब्लू सिंह फिलहाल फरार है. मेदिनीनगर के ऑटो स्टैंड से कुख्यात डॉन डब्लू सिंह के नाम पर वसूली जा रही थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए रंगदारी वसूलने के एक आरोपी इसराफिल अंसारी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार इसराफिल अंसारी ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है.
टाउन थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के सरकारी बस डिपो के पास ऑटो स्टैंड से रंगदारी वसूली जा रही है. इसी सूचना के आलोक में टाउन थाना की पुलिस ने छापेमारी कर रंगदारी वसूलने का आरोप में इसराफिल अंसारी को गिरफ्तार किया था. पुलिस को उसने कई अहम जानकारी दी हैं, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. रंगदारी का पैसा कहां-कहां जाता था, पुलिस इसका पता लगा रही है.
जिस जगह से रंगदारी वसूली जाती थी, वहां पर सतबरवा, मनिका, लातेहार, लहलहे, पोलपोल, लेस्लीगंज, पांकी, तरहसी, बरवाडीह के लिए ऑटो रवाना होती है. इस ऑटो स्टैंड से प्रतिदिन 700 से अधिक ऑटो विभिन्न इलाकों के लिए जाते हैं. ऑटो मालिकों से प्रति ट्रिप 40 रुपये रंगदारी वसूली जाती थी. प्रमंडलीय मुख्यालय मेदनीनगर में सदीक मंजिल चौक, रेडमा चौक जेल हाता चौक, प्राइवेट बस स्टैंड, बैरिया चौक में भी टेम्पू स्टैंड है, जहां से रंगदारी वसूली जाती थी. इसराफिल ने पुलिस को बताया है कि रंगदारी का पैसा डब्लू सिंह और उसके सहयोगियों को जाता था.
आरोप बेबुनियाद, फंसाने की साजिश
वहीं उपेंद्र सिंह ने भाई ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि उनके भाई को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. वे समाज की सेवा में तत्पर रहते हैं. मालूम हो कि रंगदारी के एक मामले में मेदिनीनगर टाउन थाना में उपेंद्र सिंह समेत 22 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उपेंद्र सिंह हुसैनाबाद से चुनाव लड़ चुके हैं.