पलामू: जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के दरुआ दरबार में क्रिसमस गैदरिंग के दौरान जमकर मारपीट हुई है. जिसमें कई ग्रामीण घायल हो गए हैं. घटना के बाद से गांव में पुलिस कैंप कर रही है.
ये भी पढ़ें- पलामू के डॉन को मारने वाले मास्टरमाइंड श्वेतकेतु को रोहतास में बीच सड़क पर भून डाला
क्या है पूरा मामला
सतबरवा थाना क्षेत्र के दरुआ दरबार में कुछ ग्रामीण के द्वारा क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया था. जिसमे डीजे की व्यवस्था की गई थी. इस क्रिसमस गैदरिंग का कई स्थानीय लोग विरोध कर रहे थे. लोगों का कहना था कि गैदरिंग के लिए इतना बड़े आयोजन में बाहर से लोगों को नही बुलाया जाए. विरोध के बावजूद कार्यक्रम चल रहा था. जिसके बाद ग्रामीणों ने कार्यक्रम स्थल पर हमला बोल दिया.
12 से ज्यादा लोग घायल
हमले के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई जिसमें 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हमलावरों ने गैदरिंग के लिए लगे टेंट सामियाना और खाने के सामान को नष्ट कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद लेस्लीगंज और सतबरवा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों को शांत करवाया.पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस इलाके में नजर बनाए हुए हैं.