दुमका: कार्यालयों में बेहतर कामकाज हो इसके लिए झारखंड सरकार के लगातार अपडेट कर रहा है, लेकिन दुमका का रजिस्ट्री ऑफिस (निबंधन कार्यालय) शायद इसका अपवाद है. यह ऑफिस कर्मियों की कमी से जूझ रहा है. अगर रेगुलर सरकारी स्टाफ की बात करें तो सिर्फ एक अनुसेवक यहां कार्यरत है. जबकि सहायक लिपिक और प्रधान लिपिक के पद पर न तो किसी की पोस्टिंग है न ही कोई प्रभार में है. जिले के भूमि सुधार उपसमाहर्ता विनय मनीष लकड़ा को सब रजिस्ट्रार का प्रभार है. जाहिर है कामकाज सुचारू रूप से नहीं हो पाता.
आउटसोर्सिंग के दो कम्प्यूटर ऑपरेटर सम्हालते हैं कामकाज
निबंधन कार्यालय में प्रधान लिपिक और सहायक लिपिक का पद पूरी तरह से रिक्त होने की स्थिति में आउटसोर्सिंग के दो कंप्यूटर ऑपरेटर ही कामकाज संभाल रहे हैं. यह सरकारी कर्मी नहीं होते इसलिए इन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी नहीं दी जा सकती.
ये भी पढ़ें: हवा में घुलते जहर से कट रही सांसों की डोर, प्रशासन अनजान या फिर जानबूझ कर मौन?
कितना महत्वपूर्ण है यह विभाग
दुमका की रजिस्ट्री ऑफिस में काफी महत्वपूर्ण कार्य संपादित होते हैं. जमीन-मकान की खरीद बिक्री की रजिस्ट्री यही होती है. पावर ऑफ अटॉर्नी, लीज का निबंधन, मॉर्गेज, घर का एग्रीमेंट के साथ अगर किसी एडॉप्शन है तो उसका एग्रीमेंट का पेपर भी यहां रजिस्टर्ड किये जाते हैं. इसके अलावा साथ-साथ विवाह का भी निबंधन इसी कार्यालय से होता है. इसी कार्यालय में पूरे जिले के जमीन के रजिस्ट्री संबंधित कागजात भी रहते हैं जो काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं. इसमें हेराफेरी की संभावना काफी अधिक होती है. लोगों का कहना है कि अब जब यह विभाग इतना महत्वपूर्ण है तो इसके कार्यालय में मैन पावर की भी समुचित व्यवस्था होनी चाहिए ताकि न विभाग को परेशानी हो न आम जनता हो.
पिछले 4 वर्षों से प्रभार में चल रहा सब रजिस्ट्रार का पद
यहां सिर्फ लिपिक वर्ग की ही कमी नहीं है, बल्कि रेगुलर ऑफिसर के पोस्टिंग के प्रति सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई. 2017 से सब रजिस्ट्रार का पद प्रभार में चल रहा है. इस दौरान चार अधिकारी प्रभारी सब रजिस्ट्रार का पद संभाल चुके हैं. वर्तमान में भूमि सुधार उपसमाहर्ता विनय मनीष लकड़ा यहां के प्रभारी हैं. यह एक तथ्य और महत्वपूर्ण है कि विनय मनीष लकड़ा अपने मूल पद के अतिरिक्त 5 पद संभाल रहे हैं जो सरकार स्मार्ट गवर्नेंस के दावे को मुंह चिढ़ाते नजर आ रहा है.
क्या कहते हैं प्रभारी सब रजिस्टार
दुमका के निबंधन कार्यालय में कर्मियों की कमी को लेकर हमने प्रभारी सब रजिस्ट्रार विनय मनीष लकड़ा से बात की. उन्होंने बताय कि परेशानी तो हो रही है कर्मचारियों की पदस्थापना के लिए उन्होंने जिलास्तर और विभागीय स्तर पर पत्र लिखा है उम्मीद है जल्द कर्मियों की पोस्टिंग हो जाएगी तो परेशानी दूर हो जाएगी.