पलामू: डीसी डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने सोमवार को बाल सुधार गृह का निरीक्षण किया. छह महीने पहले तीन की संख्या में बाल सुधार गृह से बच्चे फरार हुए थे. डीसी ने करीब आधे घंटे तक बाल सुधार गृह में बिताया और बच्चों से मुलाकात की. बाल सुधार गृह में फिलहाल 11 बच्चे रह रहे हैं, जिसमें से अधिकतर बाल मजदूरी से मुक्त करवाए गए बच्चे हैं.
निरीक्षण के बाद डीसी ने बाल सुधार गृह के कई अधिकारियों को निर्देश जारी किया. डीसी ने बाल सुधार गृह में पढ़ाई के लिए स्थाई शिक्षक को प्रतिनियुक्त करने की बात कही. बच्चों के स्वास्थ्य पर निगरानी के लिए एक मेडिकल स्टाफ को तैनात करने का भी निर्देश जारी किया. डीसी ने बाल सुधार गृह की दीवार पर बच्चों के मिलने वाले खाना का मेन्यू भी लिखवाने का निर्देश दिया.