ETV Bharat / city

सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह पहुंचे बूढ़ा पहाड़, नक्सल अभियान में तैनात जवानों का बढ़ाया हौसला - Jharkhand news

सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह (CRPF DG Kuldeep Singh) शुक्रवार को बूढ़ा पहाड़ पहुंचे और अभियान में तैनात सुरक्षाबलों के साथ बैठक की. बैठक में ऑपरेशन ऑक्टोपस (Operation Octopus) की समीक्षा की. इसके साथ ही संसाधन बढ़ाने का आश्वासन दिया.

CRPF DG Kuldeep Singh reached Budha Pahar
सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह पंहुचे बूढ़ा पहाड़
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 9:26 PM IST

पलामूः सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह सहित टॉप सुरक्षा अधिकारी शुक्रवार को बूढ़ा पहाड़ पहुंचे (CRPF DG Kuldeep Singh on Budha Pahar) और नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में तैनान जवानों के साथ बैठक की. बैठक में नक्सल विरोधी अभियान में तैनात जवानों का सीआरपीएफ डीजी ने हौसला बढ़ाया है. सीआरपीएफ डीजी कुलदीप सिंह के साथ साथ झारखंड पुलिस के एडीजे संजय आनंद लाटकर, आईजी अभियान अमोल वी होमकर, सीआरपीएफ के झारखंड सेक्टर के आईजी सहित कई टॉप अधिकारी मिग हेलीकॉप्टर से बूढ़ा पहाड़ पहुंचे थे.

यह भी पढ़ेंः पलामू पुलिस को मिली सफलता, एक माओवादी को किया गिरफ्तार, 2012 से था सक्रिय

अधिकारियों ने इस दौरान नक्सल विरोधी अभियान का जायजा लिया और करीब दो घंटे तक बूढ़ा पहाड़ पर रहे. सीआरपीएफ डीजी कुलदीप सिंह ने नक्सल विरोधी अभियान में तैनात जवानों का हौसला बढ़ाते हुए बूढ़ा पहाड़ फतह के लिए बधाई दी. उन्होंने जवानों से इलाके में नक्सलियों के सफाया के साथ-साथ आम ग्रामीणों को मदद करने के निर्देश दिए.

बूढ़ा पहाड़ पर माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑक्टोपस (Operation Octopus) चलाया जा रहा है. ऑपरेशन ऑक्टोपस की समीक्षा के लिए सीआरपीएफ डीजी बूढ़ा पहाड़ पहुंचे थे. बूढ़ा पहाड़ के इलाके में कुलदीप सिंह पहुंचने वाले पहले सीआरपीएफ के डीजी है. डीजी कुलदीप सिंह ने आधारभूत संरचना उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. डीजीपी ने अभियान में शामिल जवानों से एक-एक कर मुलाकात की और उनका परिचय भी जाना है. बता दें कि तीन सितंबर से ऑपरेशन ऑक्टोपस शुरू किया गया है. इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है और दो जगह पुलिस कैंप की स्थापना की गई है. सुरक्षाबलों ने बूढ़ा पहाड़ के तिसिया और नावाटोली में कैंप स्थापित किया है. इससे माओवादी इलाके को छोड़कर भाग गए हैं. लातेहार और गढ़वा एसपी अभियान को लेकर बूढ़ा पहाड़ के इलाके में कैंप कर रहे हैं.

पलामूः सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह सहित टॉप सुरक्षा अधिकारी शुक्रवार को बूढ़ा पहाड़ पहुंचे (CRPF DG Kuldeep Singh on Budha Pahar) और नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में तैनान जवानों के साथ बैठक की. बैठक में नक्सल विरोधी अभियान में तैनात जवानों का सीआरपीएफ डीजी ने हौसला बढ़ाया है. सीआरपीएफ डीजी कुलदीप सिंह के साथ साथ झारखंड पुलिस के एडीजे संजय आनंद लाटकर, आईजी अभियान अमोल वी होमकर, सीआरपीएफ के झारखंड सेक्टर के आईजी सहित कई टॉप अधिकारी मिग हेलीकॉप्टर से बूढ़ा पहाड़ पहुंचे थे.

यह भी पढ़ेंः पलामू पुलिस को मिली सफलता, एक माओवादी को किया गिरफ्तार, 2012 से था सक्रिय

अधिकारियों ने इस दौरान नक्सल विरोधी अभियान का जायजा लिया और करीब दो घंटे तक बूढ़ा पहाड़ पर रहे. सीआरपीएफ डीजी कुलदीप सिंह ने नक्सल विरोधी अभियान में तैनात जवानों का हौसला बढ़ाते हुए बूढ़ा पहाड़ फतह के लिए बधाई दी. उन्होंने जवानों से इलाके में नक्सलियों के सफाया के साथ-साथ आम ग्रामीणों को मदद करने के निर्देश दिए.

बूढ़ा पहाड़ पर माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑक्टोपस (Operation Octopus) चलाया जा रहा है. ऑपरेशन ऑक्टोपस की समीक्षा के लिए सीआरपीएफ डीजी बूढ़ा पहाड़ पहुंचे थे. बूढ़ा पहाड़ के इलाके में कुलदीप सिंह पहुंचने वाले पहले सीआरपीएफ के डीजी है. डीजी कुलदीप सिंह ने आधारभूत संरचना उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. डीजीपी ने अभियान में शामिल जवानों से एक-एक कर मुलाकात की और उनका परिचय भी जाना है. बता दें कि तीन सितंबर से ऑपरेशन ऑक्टोपस शुरू किया गया है. इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है और दो जगह पुलिस कैंप की स्थापना की गई है. सुरक्षाबलों ने बूढ़ा पहाड़ के तिसिया और नावाटोली में कैंप स्थापित किया है. इससे माओवादी इलाके को छोड़कर भाग गए हैं. लातेहार और गढ़वा एसपी अभियान को लेकर बूढ़ा पहाड़ के इलाके में कैंप कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.