ETV Bharat / city

ग्रामीण और पुलिस में झड़प, ग्रामीणों ने सीओ और थाना प्रभारी को घेरा, थाना प्रभारी जख्मी - पलामू में ग्रामीण और पुलिस में झड़प

Clash between police and public
ग्रामीण और पुलिस में झड़प
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 4:58 PM IST

Updated : Jun 1, 2020, 8:27 PM IST

16:53 June 01

पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के मेराल में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में नावाजयपुर थाना प्रभारी जख्मी हो गए हैं. जबकि ग्रामीणों ने पाटन थाना प्रभारी और सीओ को बंधक बना लिया है. मौके पर सदर एसडीएम सुरजीत कुमार सिंह, एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता पहुंचे और ग्रामीणों ने बातचीत की.

Clash between police and public
अंचल अधिकारी की क्षतिग्रस्त गाड़ी

पलामू: जिले के पाटन थाना क्षेत्र के मेराल में सोमवार को पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गईं. इस झड़प में नावाजयपुर थाना प्रभारी को चोट लगी है जबकि पाटन सीओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. इस दौरान ग्रामीणों ने पाटन सीओ और थाना प्रभारी को करीब दो घंटे तक बंधक बनाया. सदर एसडीएम सुरजीत सिंह और एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने मौके पर पंहुच कर ग्रामीणों के साथ बातचीत किया. इस घटना में कुछ ग्रामीणों को भी चोट लगने की सूचना है. घटना के बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

क्या है पूरा मामला

मेराल में करीब डेढ़ महीने पहले एक नाबालिग लड़की का गांव में एक पेड़ से फंदे से झूलता हुआ शव बरामद किया गया था. मामले में परिजनों ने दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मामले में सोमवार को ग्रामीण जुलूस निकालने की तैयारी में थे. इसी की सूचना के आलोक में पाटन, नावाजयपुर थाना की पुलिस और सीओ ग्रामीणों से बातचीत करने मेराल गए थे. पुलिस ग्रामीणों को जुलूस नहीं निकालने की बात कही, इसके बाद ग्रामीण भड़क गए और पथराव करने लगे.

ये भी पढ़ें- सरहदों पर सड़क बनाने के काम में लगेंगे दुमका के मजदूर, बॉर्डर रोड टास्क फोर्स ने प्रशासन से किया पत्राचार

इसी क्रम में नावाजयपुर थाना प्रभारी जख्मी हो गए जबकि अंचल अधिकारी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. ग्रामीण काफी उग्र थे. ग्रामीणों का आरोप है की पुलिस ने चार राउंड हवाई फायरिंग भी की है. ग्रामीण लड़की के हत्या मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने और थाना प्रभारी के खिलाफ करवाई करने की मांग कर रहे थे.

24 घंटे के अंदर कार्रवाई का आश्वासन

एसडीएम सुरजीत कुमार सिंह और एसडीपीओ संदीप कुमार ने ग्रामीणों को 24 घंटे के अंदर मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पुलिस को लड़की के करीबियों के खिलाफ हत्या मामले में सुराग मिला है. जिस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. दोनों अधिकारियों ने मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करने और दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

16:53 June 01

पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के मेराल में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में नावाजयपुर थाना प्रभारी जख्मी हो गए हैं. जबकि ग्रामीणों ने पाटन थाना प्रभारी और सीओ को बंधक बना लिया है. मौके पर सदर एसडीएम सुरजीत कुमार सिंह, एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता पहुंचे और ग्रामीणों ने बातचीत की.

Clash between police and public
अंचल अधिकारी की क्षतिग्रस्त गाड़ी

पलामू: जिले के पाटन थाना क्षेत्र के मेराल में सोमवार को पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गईं. इस झड़प में नावाजयपुर थाना प्रभारी को चोट लगी है जबकि पाटन सीओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. इस दौरान ग्रामीणों ने पाटन सीओ और थाना प्रभारी को करीब दो घंटे तक बंधक बनाया. सदर एसडीएम सुरजीत सिंह और एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने मौके पर पंहुच कर ग्रामीणों के साथ बातचीत किया. इस घटना में कुछ ग्रामीणों को भी चोट लगने की सूचना है. घटना के बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

क्या है पूरा मामला

मेराल में करीब डेढ़ महीने पहले एक नाबालिग लड़की का गांव में एक पेड़ से फंदे से झूलता हुआ शव बरामद किया गया था. मामले में परिजनों ने दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मामले में सोमवार को ग्रामीण जुलूस निकालने की तैयारी में थे. इसी की सूचना के आलोक में पाटन, नावाजयपुर थाना की पुलिस और सीओ ग्रामीणों से बातचीत करने मेराल गए थे. पुलिस ग्रामीणों को जुलूस नहीं निकालने की बात कही, इसके बाद ग्रामीण भड़क गए और पथराव करने लगे.

ये भी पढ़ें- सरहदों पर सड़क बनाने के काम में लगेंगे दुमका के मजदूर, बॉर्डर रोड टास्क फोर्स ने प्रशासन से किया पत्राचार

इसी क्रम में नावाजयपुर थाना प्रभारी जख्मी हो गए जबकि अंचल अधिकारी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. ग्रामीण काफी उग्र थे. ग्रामीणों का आरोप है की पुलिस ने चार राउंड हवाई फायरिंग भी की है. ग्रामीण लड़की के हत्या मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने और थाना प्रभारी के खिलाफ करवाई करने की मांग कर रहे थे.

24 घंटे के अंदर कार्रवाई का आश्वासन

एसडीएम सुरजीत कुमार सिंह और एसडीपीओ संदीप कुमार ने ग्रामीणों को 24 घंटे के अंदर मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पुलिस को लड़की के करीबियों के खिलाफ हत्या मामले में सुराग मिला है. जिस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. दोनों अधिकारियों ने मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करने और दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Jun 1, 2020, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.