ETV Bharat / city

बकोरिया मुठभेड़ केस: मुठभेड़ के साथ JJMP के संबंधों को खंगाल रही सीबीआई, मारे गए चार नाबालिगों के बालिग होने के मिले सबूत - Latehar hideouts

बकोरिया मुठभेड़ केस में जांच के बाद सीबीआई की टीम वापस हो चुकी है. जांच के दौरान सीबीआई की टीम को कई अहम जानकारी मिली है. जांच के दौरान सीबीआई टीम को मारे गए चार नाबालिग के बालिग होने के सबूत मिले हैं.

cbi-investigation-in-bakoria-encounter-in-palamu
बकोरिया मुठभेड़ केस
author img

By

Published : May 2, 2022, 12:40 PM IST

Updated : May 2, 2022, 1:55 PM IST

पलामू: बकोरिया मुठभेड़ में सीबीआई की जांच तेज गति से चल रही है. सीबीआई के टॉप अधिकारियों ने जांच के लिए पलामू में एक सप्ताह तक कैंप किया था,जांच के बाद सीबीआई टीम वापस हो चुकी है. इस दौरान सीबीआई को टीम को कई अहम जानकारी मिली है. सीबीआई की टीम कथित बकोरिया मुठभेड़ की घटना को प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद से संबंधों को खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें:- बकोरिया मुठभेड़ में CBI ने मारे गए लोगों के परिजनों से की पूछताछ, टॉप अधिकारी बुधवार को पहुंचेंगे पलामू

पूर्व नक्सली से पूछताछ: मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम ने लातेहार के इलाके में जेजेएमपी के पूर्व नक्सली से पूछताछ भी किया है. पूर्व नक्सली ने मुठभेड़ के बारे में सीबीआई को काफी कुछ जानकारी दी है. पूर्व नक्सली का कुछ वर्ष पूर्व मुठभेड़ के संबंध में एक वीडियो वायरल हुआ था, उसी वीडियो के आधार पर सीबीआई ने उससे पूछताछ किया है. सीबीआई की टीम कथित मुठभेड़ की जांच के लिए लातेहार के छिपादोहर में भी गई थी. कथित मुठभेड़ छिपादोहर के इलाके के चार नाबालिग मारे गए थे. सीबीआई टीम को मारे गए चारो नाबालिग के बालिग होने के सबूत मिले है. सीबीआई की टीम ने मामले में लातेहार के शिक्षा विभाग के कार्यालय से चारों की विस्तृत जानकारी ली है.

मुठभेड़ की कड़ी जोड़ रही है सीबीआई: बता दें कि 08 जून 2015 में पलामू के सतबरवा के बकोरिया में कथित मुठभेड़ में टॉप माओवादी आरके यादव समेत 12 लोगो की जान गई थी. मामले में दिसंबर 2018 से सीबीआई जांच हो रही है. सीबीआई की टीम बकोरिया मुठभेड़ में नक्सली संगठन JJMP के संबंधों को खंगाल रही है. सीबीआई को मुठभेड़ में JJMP के शामिल होने की जानकारी मिली है. लेकिन अभी तक कोई ठोस सबूत नही मिला है. मुठभेड़ को लेकर सभी कड़ियों को जोड़ा जा रहा है. मामले में कई लोगो से पूछताछ भी की गई है. सीबीआई की टीम JJMP के टॉप कमांडरों के नाम पते को खंगाल रही है.

पलामू: बकोरिया मुठभेड़ में सीबीआई की जांच तेज गति से चल रही है. सीबीआई के टॉप अधिकारियों ने जांच के लिए पलामू में एक सप्ताह तक कैंप किया था,जांच के बाद सीबीआई टीम वापस हो चुकी है. इस दौरान सीबीआई को टीम को कई अहम जानकारी मिली है. सीबीआई की टीम कथित बकोरिया मुठभेड़ की घटना को प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद से संबंधों को खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें:- बकोरिया मुठभेड़ में CBI ने मारे गए लोगों के परिजनों से की पूछताछ, टॉप अधिकारी बुधवार को पहुंचेंगे पलामू

पूर्व नक्सली से पूछताछ: मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम ने लातेहार के इलाके में जेजेएमपी के पूर्व नक्सली से पूछताछ भी किया है. पूर्व नक्सली ने मुठभेड़ के बारे में सीबीआई को काफी कुछ जानकारी दी है. पूर्व नक्सली का कुछ वर्ष पूर्व मुठभेड़ के संबंध में एक वीडियो वायरल हुआ था, उसी वीडियो के आधार पर सीबीआई ने उससे पूछताछ किया है. सीबीआई की टीम कथित मुठभेड़ की जांच के लिए लातेहार के छिपादोहर में भी गई थी. कथित मुठभेड़ छिपादोहर के इलाके के चार नाबालिग मारे गए थे. सीबीआई टीम को मारे गए चारो नाबालिग के बालिग होने के सबूत मिले है. सीबीआई की टीम ने मामले में लातेहार के शिक्षा विभाग के कार्यालय से चारों की विस्तृत जानकारी ली है.

मुठभेड़ की कड़ी जोड़ रही है सीबीआई: बता दें कि 08 जून 2015 में पलामू के सतबरवा के बकोरिया में कथित मुठभेड़ में टॉप माओवादी आरके यादव समेत 12 लोगो की जान गई थी. मामले में दिसंबर 2018 से सीबीआई जांच हो रही है. सीबीआई की टीम बकोरिया मुठभेड़ में नक्सली संगठन JJMP के संबंधों को खंगाल रही है. सीबीआई को मुठभेड़ में JJMP के शामिल होने की जानकारी मिली है. लेकिन अभी तक कोई ठोस सबूत नही मिला है. मुठभेड़ को लेकर सभी कड़ियों को जोड़ा जा रहा है. मामले में कई लोगो से पूछताछ भी की गई है. सीबीआई की टीम JJMP के टॉप कमांडरों के नाम पते को खंगाल रही है.

Last Updated : May 2, 2022, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.