ETV Bharat / city

जवानों की बिगड़ती मनोदशा को लेकर पलामू पुलिस की पहल, बडी पुलिसिंग से सुधरेगी सेहत - Firing in CRPF Camp

छत्तीसढ़ में फायरिंग में तीन जवानों की मौत के बाद पलामू में सतर्कता बरती जा रही है. जवानों की मनोदशा की निगरानी के लिए बडी पुलिसिंग की शुरुआत की गई है. इसके तहत जवानों को दो-दो के पेयर में रखा जाएगा. जिसमें दोनों जवान एक दूसरे की मदद के अलावे मानसिक स्वास्थ्य की निगरानी करेंगे.

Buddy policing campaign
बडी पुलिसिंग अभियान से सुधरेगी सेहत
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 11:20 AM IST

Updated : Nov 17, 2021, 5:04 PM IST

पलामू: छत्तीसगढ़ के सुकमा में हाल के दिनों में साथी जवान की फायरिंग में तीन जवानों की मौत के बाद पूरे देश में नक्सल अभियानों में तैनात जवानों की मानसिक स्थिति को लेकर कदम उठाए जाने लगे हैं. इस घटना को लेकर झारखंड में अलर्ट जारी किया गया है. जवानों की मनोदशा को लेकर सभी अधिकारियों को पत्र लिखा गया है. जिले में जवानों को मानसिक रूप से स्वस्थ और तरोताजा रखने के लिए बडी पुलिसिंग की शुरुआत की जा रही है.

ये भी पढ़ें- गोलियां बरसाने वाले CRPF जवान ने कहा-पत्नी पर भद्दे कमेंट करते थे, इसलिए साथियों को मारा

क्या है बडी पुलिसिंग

बडी पुलिसिंग के तहत हर एक जवानों का पेयर तैयार होगा, यह पेयर रूम मेट या डयूटी के दौरान तैनात जवान हो सकता है. दोनों एक दूसरे का ख्याल रखने के साथ-साथ उनकी गतिविधि पर भी नजर रखेंगें. पलामू में नक्सल विरोधी अभियान में जिला बल के करीब 2000 जवान तैनात हैं. इसके अलावा सीआरपीएफ,आईआरबी, जैप, सैट के जवान भी तैनात हैं ऐसे में इस तरह के अभियान की जरूरत बताई जा रही है.

देखें पूरी खबर
बडी पुलिसिंग से जवानों को मिलेगी मददपलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पूर्व में मानसिक रूप से कमजोर जवान को हथियार के साथ ड्यूटी नहीं दिया जाता था. पलामू में बडी पुलिसिंग की शुरुआत की गई है ताकि हर एक जवान एक दूसरे का ख्याल रख सके. बडी पुलिसिंग से सबसे बड़ा फायदा होगा कि जवान मानसिक रूप से मजबूत होंगे. उन्होंने बताया कि बडी पुलिसिंग के माध्यम से जवानों के मनोदशा का रिपोर्ट पिकेट, थाना , कंपनी के प्रभारी वरीय अधिकारियों को देंगे. अनुमंडल स्तर पर आयोजित होगी पुलिस सभापलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि महीने में एक बार जिला स्तर पर पुलिस सभा का आयोजन किया जाता है. इस पुलिस सभा में जवानों की समस्याओं को सुनी जाती है. अब यह सभा पुलिस अनुमंडल स्तर पर आयोजित होगी. इस पुलिस सभा में एसडीपीओ जवानों की समस्या सुनेंगे और उनके समाधान को लेकर कदम उठाएंगे.

पलामू: छत्तीसगढ़ के सुकमा में हाल के दिनों में साथी जवान की फायरिंग में तीन जवानों की मौत के बाद पूरे देश में नक्सल अभियानों में तैनात जवानों की मानसिक स्थिति को लेकर कदम उठाए जाने लगे हैं. इस घटना को लेकर झारखंड में अलर्ट जारी किया गया है. जवानों की मनोदशा को लेकर सभी अधिकारियों को पत्र लिखा गया है. जिले में जवानों को मानसिक रूप से स्वस्थ और तरोताजा रखने के लिए बडी पुलिसिंग की शुरुआत की जा रही है.

ये भी पढ़ें- गोलियां बरसाने वाले CRPF जवान ने कहा-पत्नी पर भद्दे कमेंट करते थे, इसलिए साथियों को मारा

क्या है बडी पुलिसिंग

बडी पुलिसिंग के तहत हर एक जवानों का पेयर तैयार होगा, यह पेयर रूम मेट या डयूटी के दौरान तैनात जवान हो सकता है. दोनों एक दूसरे का ख्याल रखने के साथ-साथ उनकी गतिविधि पर भी नजर रखेंगें. पलामू में नक्सल विरोधी अभियान में जिला बल के करीब 2000 जवान तैनात हैं. इसके अलावा सीआरपीएफ,आईआरबी, जैप, सैट के जवान भी तैनात हैं ऐसे में इस तरह के अभियान की जरूरत बताई जा रही है.

देखें पूरी खबर
बडी पुलिसिंग से जवानों को मिलेगी मददपलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पूर्व में मानसिक रूप से कमजोर जवान को हथियार के साथ ड्यूटी नहीं दिया जाता था. पलामू में बडी पुलिसिंग की शुरुआत की गई है ताकि हर एक जवान एक दूसरे का ख्याल रख सके. बडी पुलिसिंग से सबसे बड़ा फायदा होगा कि जवान मानसिक रूप से मजबूत होंगे. उन्होंने बताया कि बडी पुलिसिंग के माध्यम से जवानों के मनोदशा का रिपोर्ट पिकेट, थाना , कंपनी के प्रभारी वरीय अधिकारियों को देंगे. अनुमंडल स्तर पर आयोजित होगी पुलिस सभापलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि महीने में एक बार जिला स्तर पर पुलिस सभा का आयोजन किया जाता है. इस पुलिस सभा में जवानों की समस्याओं को सुनी जाती है. अब यह सभा पुलिस अनुमंडल स्तर पर आयोजित होगी. इस पुलिस सभा में एसडीपीओ जवानों की समस्या सुनेंगे और उनके समाधान को लेकर कदम उठाएंगे.
Last Updated : Nov 17, 2021, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.