पलामू: छत्तीसगढ़ के सुकमा में हाल के दिनों में साथी जवान की फायरिंग में तीन जवानों की मौत के बाद पूरे देश में नक्सल अभियानों में तैनात जवानों की मानसिक स्थिति को लेकर कदम उठाए जाने लगे हैं. इस घटना को लेकर झारखंड में अलर्ट जारी किया गया है. जवानों की मनोदशा को लेकर सभी अधिकारियों को पत्र लिखा गया है. जिले में जवानों को मानसिक रूप से स्वस्थ और तरोताजा रखने के लिए बडी पुलिसिंग की शुरुआत की जा रही है.
ये भी पढ़ें- गोलियां बरसाने वाले CRPF जवान ने कहा-पत्नी पर भद्दे कमेंट करते थे, इसलिए साथियों को मारा
क्या है बडी पुलिसिंग
बडी पुलिसिंग के तहत हर एक जवानों का पेयर तैयार होगा, यह पेयर रूम मेट या डयूटी के दौरान तैनात जवान हो सकता है. दोनों एक दूसरे का ख्याल रखने के साथ-साथ उनकी गतिविधि पर भी नजर रखेंगें. पलामू में नक्सल विरोधी अभियान में जिला बल के करीब 2000 जवान तैनात हैं. इसके अलावा सीआरपीएफ,आईआरबी, जैप, सैट के जवान भी तैनात हैं ऐसे में इस तरह के अभियान की जरूरत बताई जा रही है.