पलामू: कथित बकोरिया मुठभेड़ से जुड़े 12 शवों का विसरा रिपोर्ट कहां है इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है. सीबीआई ने पलामू स्वास्थ्य विभाग से विसरा और उसकी जांच की रिपोर्ट के बारे में जानकारी मांगी है. सीबीआई के जानकारी मांगे जाने के बाद विभाग ने विसरा और उससे जुड़ी रिपोर्ट को खोजना शुरू किया है, अभी तक विभाग को विसरा के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई.
ये भी पढ़ें: बकोरिया मुठभेड़: सीबीआई ने दो बार किया क्राइम सीन रीक्रिएट, खंगाले जा रहे रिकॉर्ड
कथित बकोरिया मुठभेड़ में सभी 12 शवों के पोस्टमार्टम करने वाली मेडिकल टीम के बीच ही विसरा को लेकर मतभेद का पता चला है. मेडिकल टीम में शामिल कुछ डॉक्टर विसरा को सुरक्षित रखने की बात कर रहे हैं. जबकि कई डॉक्टरों का कहना है कि इसके बारे में उनके पास किसी भी तरह की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. अब सीबीआई द्वारा रिपोर्ट मांगे जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग विसरा और उसकी रिपोर्ट से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही है.
बकोरिया मुठभेड़ में मारे गए माओवादी टॉप कमांडर आरके उर्फ अनुराग सहित 12 शवों का पलामू के तत्कालीन सदर अस्पताल में किया गया था. अब यह सदर अस्पताल मेडिकल कॉलेज बन गया है. 08 जून 2015 को बकोरिया के भलवही घाटी में कथित तौर पर 12 नक्सली मारे गए थे. मारे गए नक्सलियों में टॉप कमांडर आरके उर्फ अनुराग, उसका बेटा और भतीजा शामिल थे. कथित मुठभेड़ में 04 नाबालिग एक पारा शिक्षक और उसका भाई भी मारा गया था. सीआईडी जांच की धीमी गति के बाद हाईकोर्ट ने कड़ी टिप्पणी करते हुए सीबीआई जांच का आदेश दिया था. हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई की टीम कथित बकोरिया मुठभेड़ की जांच 2018 से कर रही है.
कथित बकोरिया मुठभेड़ की जांच के लिए सीबीआई की टीम अब तक आधा दर्जन से अधिक बार पलामू में कैंप कर चुकी है. मुठभेड़ के मामले में तत्कालीन डीजीपी डीके पांडेय, तत्कालीन आईजी आईजी ए नटराजन, तत्कालीन डीआईजी, एसपी, सीआरपीएफ डीआईजी, कमांडेंट, थानेदार समेत कई टॉप अधिकारियों से सीबीआई की टीम पूछताछ कर चुकी. सीबीआई मुठभेड़ मामले में 500 से अधिक लोगों का बयान को कलमबद्ध भी किया है.