पलामूः गैंगस्टर कुणाल सिंह हत्याकांड (Kunal Murder Case) में पलामू पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. इस हत्याकांड में सफेदपोशों के नाम भी सामने आ रहे हैं. पुलिस की लगातार दबिश के बाद वांटेड अमन सिंह और राकेश ने मंगलवार को पलामू कोर्ट (Palamu Court) में आत्मसमर्पण कर दिया है.
ये भी पढ़ें-डॉन डब्लू सिंह के घर की हुई कुर्की, कुणाल हत्याकांड में है मुख्य आरोपी
कुणाल हत्याकांड में पुलिस ने गैंगस्टर गौतम सिंह उर्फ डब्लू सिंह, छोटू सिंह, राजू तिर्की, अमन सिंह, छोटा डब्लू सिंह, राकेश सिंह, लव सिंह, कुश सिंह के खिलाफ वारंट लिया था. वारंट के बाद पुलिस का लगातार अभियान जारी है. कुणाल सिंह हत्याकांड में जिन लोगों के खिलाफ वारंट लिया गया है वो अप्राथमिकी आरोपी हैं और इनका नाम अनुसंधान के क्रम में आया है. पुलिस हत्याकांड से जुड़े डब्लू सिंह, राजू तिर्की और अन्य आरोपियों के खिलाफ अभियान चला रही है. टाउन थानेदार सह इंस्पेक्टर अरुण कुमार माहथा ने ईटीवी भारत को बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले आरोपियों को रिमांड पर ले कर पूछताछ करेगी.
ये भी पढ़ें-गैंगस्टर कुणाल सिंह हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी शक्ति सिंह गिरफ्तार
दिनदहाड़े कुणाल सिंह को मारी थी गोली
दो जून 2020 को पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के बिस्फुटा रोड में दिनदहाड़े गोली मार कर कुणाल सिंह की हत्या कर दी गई थी. कुणाल सिंह की हत्या को गैंगवार के रूप में देखा गया. हत्या का आरोप डब्ल्यू सिंह गिरोह पर लगा था. इस मामले में अब तक अनु विश्वकर्मा, अमरेश मेहता ,विजय शर्मा समेत आधा दर्जन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
इस मामले में पुलिस ने करीब 230 पेज का अनुसंधान रिपोर्ट तैयार किया है. पुलिस घटना के एक साल बाद फिर से सक्रिय है और एक-एक कर आरोपियों खिलाफ अभियान चलाकर गिरफ्तार कर रही. कुणाल हत्याकांड एक हाईप्रोफाइल हत्याकांड था, जिसे पूरे योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया था.
पुलिस मामले में जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर सकती है. पुलिस के अनुसंधान में इस बात का जिक्र है कि कुणाल सिंह की हत्या डब्लू सिंह के साथ अदावत के कारण हुई थी. कुणाल ने डब्लू सिंह की हत्या की योजना तैयार की थी, जिसकी जानकारी डब्लू सिंह को मिल गई थी.