ETV Bharat / city

New Year Celebration को लेकर एडवाइजरी जारी, पिकनिक स्पॉट्स पर लगेंगे कोरोना वैक्सीन

पलामू में नया साल के जश्न (New Year Celebration) की तैयारी के बीच कोरोना का खौफ लोगों को सता रहा है. लगातर मिल रहे संक्रमण और नए साल को देखते हुए प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है.जिसके मुताबिक दोनों डोज लेने वाले व्यक्ति को ही होटल, मॉल और अन्य जगहों पर जाने की अनुमति होगी.

corona vaccine at picnic spot in palamu
पलामू में पिकनिक स्पॉट पर कोरोना वैक्सीन
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 4:05 PM IST

Updated : Dec 31, 2021, 11:04 PM IST

पलामू: साल 2021 के खत्म और नए वर्ष 2022 के आगाज होने में अब महज कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं. लोगों के जश्न मनाने की तैयारी के बीच कोरोना का खौफ शहर में बढ़ने लगा है. करीब छह महीने के बाद के बाद जिले में फिर से संक्रमितों के मिलने के बाद जिला प्रशासन की तरफ से ऐहतियात बरतते हुए एडवाइजरी जारी की गई है.

ये भी पढ़ें- पलामू में 2 लाख से ज्यादा लोग फर्स्ट डोज लेकर गायब, कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए नहीं पहुंच रहे सेंटर

नए साल के जश्न को लेकर एडवाइजरी

पलामू प्रशासन की एडवाइजरी के मुताबिक वैक्सीन का दोनों डोज लेने वाले व्यक्ति को ही होटल, मॉल और अन्य जगहों पर प्रवेश दिया जाएगा. इसके साथ ही पिकनिक स्पॉट पर स्वास्थ्य कर्मी तैनात होंगे. पिकनिक स्थलों पर वैसे लोगों को चिन्हित कर वैक्सीन दिया जाएगा जिन्होंने अब तक वैक्सीन नहीं ली है. पलामू सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पिकनिक स्पॉट पर 48 टीमें तैनात रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से मास्क और सैनिटाइजर के इस्तेमाल की अपील की है.

देखें वीडियो

सुरक्षा के भी रहेंगे इंतजाम

नए साल के जश्न के दौरान अप्रिय घटना न हो इसके लिए सुरक्षा को सख्त किया जा रहा है. इस संबंध में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किया गया है पिकनिक स्पॉट और भीड़भाड़ वाले इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है.

2 लाख लोगों ने नहीं लिया है सेंकेंड डोज

बता दें कि पलामू में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोगों की बड़ी लापरवाही सामने आयी थी. जहां फर्स्ट डोज लेने के बाद 2 लाख से ज्यादा लोगों ने दूसरी डोज नहीं ली है. ऐसे में प्रशासन वैसे लोगों को भी चिन्हित कर रही है जो वैक्सीन लेने में लापरवाही दिखा रहे हैं.

पलामू: साल 2021 के खत्म और नए वर्ष 2022 के आगाज होने में अब महज कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं. लोगों के जश्न मनाने की तैयारी के बीच कोरोना का खौफ शहर में बढ़ने लगा है. करीब छह महीने के बाद के बाद जिले में फिर से संक्रमितों के मिलने के बाद जिला प्रशासन की तरफ से ऐहतियात बरतते हुए एडवाइजरी जारी की गई है.

ये भी पढ़ें- पलामू में 2 लाख से ज्यादा लोग फर्स्ट डोज लेकर गायब, कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए नहीं पहुंच रहे सेंटर

नए साल के जश्न को लेकर एडवाइजरी

पलामू प्रशासन की एडवाइजरी के मुताबिक वैक्सीन का दोनों डोज लेने वाले व्यक्ति को ही होटल, मॉल और अन्य जगहों पर प्रवेश दिया जाएगा. इसके साथ ही पिकनिक स्पॉट पर स्वास्थ्य कर्मी तैनात होंगे. पिकनिक स्थलों पर वैसे लोगों को चिन्हित कर वैक्सीन दिया जाएगा जिन्होंने अब तक वैक्सीन नहीं ली है. पलामू सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पिकनिक स्पॉट पर 48 टीमें तैनात रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से मास्क और सैनिटाइजर के इस्तेमाल की अपील की है.

देखें वीडियो

सुरक्षा के भी रहेंगे इंतजाम

नए साल के जश्न के दौरान अप्रिय घटना न हो इसके लिए सुरक्षा को सख्त किया जा रहा है. इस संबंध में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किया गया है पिकनिक स्पॉट और भीड़भाड़ वाले इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है.

2 लाख लोगों ने नहीं लिया है सेंकेंड डोज

बता दें कि पलामू में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोगों की बड़ी लापरवाही सामने आयी थी. जहां फर्स्ट डोज लेने के बाद 2 लाख से ज्यादा लोगों ने दूसरी डोज नहीं ली है. ऐसे में प्रशासन वैसे लोगों को भी चिन्हित कर रही है जो वैक्सीन लेने में लापरवाही दिखा रहे हैं.

Last Updated : Dec 31, 2021, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.