पलामूः लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को लेकर पलामू में आठवीं श्रमिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार की रात पलामू के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंची. महाराष्ट्र के पलवन से 1600 श्रमिक डालटनगंज पहुंचे है. श्रमिक स्पेशल ट्रेन में राज्य के 23 जिलों के मजदूर हैं.
शनिवार को पनवेल से जबकि रविवार को गुजरात के सूरत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पलामू पहुंच रही है. पलामू के डालटनगंज रेलवे स्टेशन को प्रवासी मजदूरों के लिए बोर्डिंग पॉइंट बनाया गया है, जहां राज्य भर के प्रवासी मजदूर पहुंच रहे हैं. शुक्रवार की सुबह में तेलंगाना के रायनपाडू 1,380 प्रवासी मजदूर पलामू पहुंचे थे, जबकि रात में पनवेल से 1600 मजदूर पहुंचे हैं. सभी का डालटनगंज रेलवे स्टेशज पर स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद सभी को चियांकि हवाई अड्डा पर बसों से भेजा गया. चियांकि हवाई अड्डा से सभी को उनके गृह जिला भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें- महिलाओं के नाम पर शुरू हुई एक रुपए रजिस्ट्री योजना बंद, राज्य सरकार ने लिया वापस
राज्य के 23 जिलों के 1600 मजदूर पहुंचे डालटनगंज
महाराष्ट्र के पनवेल से आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गढ़वा के 173, पलामू के 180, गिरिडीह 104, हजारीबाग के 393, बोकारो 120, चतरा 59, देवघर 53, धनबाद 59, दुमका 18, पूर्वी सिंहभूम 78, गोड्डा 56, गुमला 17, जामताड़ा 01, कोडरमा 63, लातेहार 05, लोहरदगा 10, पाकुड़ 02, रामगढ़ 48, रांची 16, साहिबगंज 44, सरायकेला-खरसांवा 14, सिमडेगा 07 ,खूंटी 07, पश्चिमी सिंहभूम के 66 प्रवासी मजदूर पहुंचे हैं.