ETV Bharat / city

तीन दिवसीय दौरे पर जमशेदपुर पहुंचे जोनल आईजी, कहा- बढ़ती आपराधिक घटना चिंताजनक - जमशेदपुर पहुंचे जोनल आईजी

जोनल आईजी नवीन कुमार सिंह जमशेदपुर पहुंचे और जिला पुलिस मुख्यालय में एसएसपी, एसपी समेत सभी डीएसपी के साथ बैठक की. तीन दिन के दौरे पर आए जोनल आईजी ने शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई और अपराध और नियंत्रण के लिए कई दिशा निर्देश दिए.

zonal ig reached jamshedpur
जोनल आईजी नवीन कुमार सिंह
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 7:57 PM IST

जमशेदपुर: शनिवार के दिन जोनल आईजी नवीन कुमार सिंह जमशेदपुर पहुंचे. जहां जिला पुलिस मुख्यालय में जिला के एसएसपी समेत सभी वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. तीन दिनों का दौरे पर आए जोनल आईजी एसएसपी कार्यालय का निरीक्षण करेंगे. बैठक में जोनल आईजी ने ड्रग्स हथियार सप्लाई और शहर में बढ़ते गैंगवार पर लगाम लगाने के लिए मंथन किया है. इस दौरान एसएससी कार्यालय में फाइलों का निरीक्षण किया है. जोनल आईजी ने अधिकारियों को फाइलों को अपडेट करने की नसीहत दी है.

जोनल आईजी ने दिए निर्देश

बैठक में जोनल आईजी ने डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारियों को मामलों के इन्वेस्टिगेशन को समय से पूरा करने केस डायरी और आरोपपत्र समय पर कोर्ट में दाखिल करने का निर्देश दिया है. जिससे जेल में बंद अपराधियों को किसी तरह का कानूनी लाभ ना मिल सके और उन्हें जमानत नहीं मिल सके. उन्होंने साइबर अपराध से जुड़े मामलों को गंभीरता से लेने को कहा है.


अधिकारियों के फाइलों का किया इंस्पेक्शन
जोनल आईजी नवीन कुमार सिंह ने शनिवार को घंटों एसएससी ऑफिस में बैठकर फाइलों का इंस्पेक्शन किया. अधिकारियों को फाइलों को अपडेट करने की नसीहत दी और कई मुद्दों पर पूछताछ की. उन्होंने क्राइम और क्रिमिनल से जुड़े फाइलों का भी रिव्यू किया. डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारियों को मामलों के इन्वेस्टिगेशन को समय से पूरा करने, केस डायरी और आरोपपत्र समय पर कोर्ट में दाखिल करने की नसीहत दी ताकि संगीन अपराधों में जेल में बंद अपराधकर्मियों को किसी तरह का कानूनी दांवपेच में लाभ न मिल पाए और उन्हें जमानत न मिल सके.

ये भी पढ़े- स्कूल खोलने को लेकर तैयारियां हुई शुरू, बच्चों में देखने को मिल रहा उत्साह

साइबर अपराध मामलों को गंभीरता से लेने की जरूरत

जोनल आईजी ने कहा की साइबर अपराध से जुड़े मामलों को गंभीरता से लेने को कहा है. निर्दोष लोगों की गाढ़ी कमाई जो बैंकों में जमा रहती है उसे साइबर अपराधी नेट बैंकिंग सिस्टम के जरिए गायब कर देते हैं. इस पर काम करने की जरूरत है. आईजी ने माना कि जिस तेजी से साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी और मामले के अनुसंधान की प्रक्रिया चल रही है, उसकी गति मंद है. उसमें तेजी लाने की जरूरत है. आईजी ने बताया की इंस्पेक्शन की प्रक्रिया रूटीन है. 1 साल पर जिले में पुलिस फाइलों को रिव्यू किया जाता है. जरूरत पड़ने पर इस दिशा में निर्देश भी जारी किए जाते हैं.

जमशेदपुर: शनिवार के दिन जोनल आईजी नवीन कुमार सिंह जमशेदपुर पहुंचे. जहां जिला पुलिस मुख्यालय में जिला के एसएसपी समेत सभी वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. तीन दिनों का दौरे पर आए जोनल आईजी एसएसपी कार्यालय का निरीक्षण करेंगे. बैठक में जोनल आईजी ने ड्रग्स हथियार सप्लाई और शहर में बढ़ते गैंगवार पर लगाम लगाने के लिए मंथन किया है. इस दौरान एसएससी कार्यालय में फाइलों का निरीक्षण किया है. जोनल आईजी ने अधिकारियों को फाइलों को अपडेट करने की नसीहत दी है.

जोनल आईजी ने दिए निर्देश

बैठक में जोनल आईजी ने डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारियों को मामलों के इन्वेस्टिगेशन को समय से पूरा करने केस डायरी और आरोपपत्र समय पर कोर्ट में दाखिल करने का निर्देश दिया है. जिससे जेल में बंद अपराधियों को किसी तरह का कानूनी लाभ ना मिल सके और उन्हें जमानत नहीं मिल सके. उन्होंने साइबर अपराध से जुड़े मामलों को गंभीरता से लेने को कहा है.


अधिकारियों के फाइलों का किया इंस्पेक्शन
जोनल आईजी नवीन कुमार सिंह ने शनिवार को घंटों एसएससी ऑफिस में बैठकर फाइलों का इंस्पेक्शन किया. अधिकारियों को फाइलों को अपडेट करने की नसीहत दी और कई मुद्दों पर पूछताछ की. उन्होंने क्राइम और क्रिमिनल से जुड़े फाइलों का भी रिव्यू किया. डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारियों को मामलों के इन्वेस्टिगेशन को समय से पूरा करने, केस डायरी और आरोपपत्र समय पर कोर्ट में दाखिल करने की नसीहत दी ताकि संगीन अपराधों में जेल में बंद अपराधकर्मियों को किसी तरह का कानूनी दांवपेच में लाभ न मिल पाए और उन्हें जमानत न मिल सके.

ये भी पढ़े- स्कूल खोलने को लेकर तैयारियां हुई शुरू, बच्चों में देखने को मिल रहा उत्साह

साइबर अपराध मामलों को गंभीरता से लेने की जरूरत

जोनल आईजी ने कहा की साइबर अपराध से जुड़े मामलों को गंभीरता से लेने को कहा है. निर्दोष लोगों की गाढ़ी कमाई जो बैंकों में जमा रहती है उसे साइबर अपराधी नेट बैंकिंग सिस्टम के जरिए गायब कर देते हैं. इस पर काम करने की जरूरत है. आईजी ने माना कि जिस तेजी से साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी और मामले के अनुसंधान की प्रक्रिया चल रही है, उसकी गति मंद है. उसमें तेजी लाने की जरूरत है. आईजी ने बताया की इंस्पेक्शन की प्रक्रिया रूटीन है. 1 साल पर जिले में पुलिस फाइलों को रिव्यू किया जाता है. जरूरत पड़ने पर इस दिशा में निर्देश भी जारी किए जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.