जमशेदपुर: जिले के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का विरोध करते हुए घर के एक युवक ने किरोसिन तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. वहीं, भारी विरोध के कारण आरपीएफ की टीम को वापस लौटना पड़ा.
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत लकड़ियां बागान के पास शुक्रवार की शाम आरपीएफ की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची. अतिक्रमण हटाने के दौरान पीड़ित परिवार द्वारा अतिक्रमण हटाने का विरोध किया गया, लेकिन आरपीएफ की टीम अतिक्रमण हटाने का काम करती रही. इस दौरान पीड़ित परिवार के एक युवक द्वारा अतिक्रमण हटाने के विरोध में अपने शरीर पर किरोसिन तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास करने लगा, जिसके बाद अतिक्रमण हटाने गई टीम को काम बंद करना पड़ा और वापस लौट गई.
ये भी पढ़ें: धनबाद सांसद पीएन सिंह को जान का खतरा, जिला पुलिस ने घर में सीसीटीवी लगाने के दिए निर्देश
आरपीएफ की टीम ने बताया कि 15 दिन पूर्व अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था. बावजूद अतिक्रमण किया जा रहा था जिसे हटाने के लिए टीम आई थी. हालांकि, तत्काल काम रोका गया है, लेकिन जल्द ही स्थानीय बागबेड़ा थाना की पुलिस की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाया जाएगा.