जमशेदपुर: जनवरी 2019 को प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान एक्सएलआरआई मैनेजमेंट कॉलेज में छात्र शाश्वत दीक्षित की मौत हो गई थी. अब इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मृतक के शव की बिसरा जांच में जहरीला पदार्थ मिलने की पुष्टि हुई है. छात्र संस्थान में दूसरे वर्ष की पढ़ाई कर रहा था. मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था.
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के एक्सएलआरआई के संत थॉमस हॉस्टल से निकलकर मदर टेरेसा हॉस्टल के प्रांगण में अचानक गिरकर बेहोश हो गया था. इस दौरान उसकी नाक से खून बह रहा था. अन्य छात्रों की मदद से उसे टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था. प्रथम दृष्टि में गिरने से मौत होने का मामला दर्ज किया गया था. हालांकि, बुधवार को बिस्टुपुर थाना में परिजनों ने मृतक छात्र शाश्वत दीक्षित की हत्या का मामला दर्ज कराया है. मृतक छात्र 4 दोस्तों के साथ एक हॉस्टल में डिनर करने गया था.
ये भी पढ़ें- बेटियों ने निभाया बेटे का फर्ज, मां को दी मुखाग्नि
इस दौरान उसने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी थी. इसके बाद सभी कैंपस लौट गए थे. शाश्वत संत थॉमस बॉयज हॉस्टल में दोस्तों के कमरे में चला गया था. वहां करीब 1 घंटे तक बातचीत के बाद सभी ने फिर से शराब पी थी. बाद में सभी छात्र सोने चले गए. सीसीटीवी फुटेज में शाश्वत बॉयज हॉस्टल से निकलकर गर्ल्स हॉस्टल की तरफ जाता दिख रहा था. अब इस मामले में जिला पुलिस ने नई टीम गठित की है.