जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम और एक्शन एड रांची के संयुक्त तत्वावधान में घाघीडीह संप्रेक्षणगृह और बालगृह में कार्यरत कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई. इस दौरान उन्हें कार्यशैली को और बेहतर करने का प्रशिक्षण दिया गया.
ये भी पढ़ें- झारखंड में होमगार्ड जवानों का आंदोलन हुआ उग्र, मांगें नहीं माने जाने पर दी आत्मदाह की चेतावनी
कई विषयों पर की गई चर्चा
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी डॉ. चंचल कुमारी की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम सत्र में प्रशिक्षक प्रणव कुमार सिन्हा ने बालगृहों के औचित्य, दायित्व और राष्ट्रीय बाल संरक्षण नीति 2013 के विषय में विस्तृत जानकारी दी.
कार्यक्रम प्रबंधक ने दी जानकारी
द्वितीय सत्र में रांची से आए मुख्य प्रशिक्षक राज्य कार्यक्रम प्रबंधक पीयूष सेनगुप्ता की ओर से संप्रेक्षणगृह में कार्यरत गृहपति, शिक्षक, चिकित्साकर्मी, भंडारपाल, सुरक्षाकर्मी और किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति में कार्यरत पारा लीगल वालंटियर के कार्य और दायित्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इसके साथ ही गृहों में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को कार्यों से संबंधित दस्तावेजों के संधारण और रिपोर्टिंग किस प्रकार करें इसके बारे में जानकारी दी गई.
संप्रेक्षणगृह कार्यालय में हुई बैठक
प्रशिक्षण के बाद जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सह अध्यक्ष प्रबंधन समिति, संप्रेक्षणगृह एवं बालगृह की बैठक संप्रेक्षणगृह के कार्यालय में की गई. बैठक में संप्रेक्षणगृह एवं बाल-गृह के गृहपति की ओर से संप्रेक्षणगृह एवं बालगृह की व्यवस्था से संबंधित जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि संप्रेक्षण एवं बाल गृह में कुछ आवश्यकताएं थीं, जिसकी जानकारी पिछले माह के प्रबंधन समिति के बैठक में दी गई थी.
बांटी गईं सामग्रियां
बैठक के बाद जिला प्रशासन और जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी के अथक प्रयास से गृह में बहुत सारी सामग्रियां भी दी गईं हैं. जिनमें जेनरेटर, दो एलईडी टीवी, 10 पंखा, बच्चों के लिए चप्पल, इंडोर गेम, बच्चों के पठन-पाठन के लिए कॉपी, पेन, पेंसिल, ड्राइंग कॉपी, कलर पेंसिल, इनवर्टर, म्यूजिक सिस्टम इत्यादि की व्यवस्था की गई.
समिति ने लिया निर्णय
बाल संरक्षण पदाधिकारी की ओर से संप्रेक्षण गृह एवं बाल गृह में कुछ आवश्यक व्यवस्था किए जाने की बात कही गई. जिसे सुनने के बाद समिति की ओर से निर्णय लिया गया कि संप्रेक्षण और बाल गृह में आवश्यक व्यवस्था के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी.