जमशेदपुर: शहर के उलीडीह थाना अंतर्गत शंकोसाई के रहने वाले एक मजदूर की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई. बता दें कि मृतक अपने घर की और जा रहा था तभी ईंट लदी हुई ट्रक ने पीछे से आकर टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी देखें- खलिहान में रखे पुआल में लगी आग, दो बच्चों की जलने से मौत
जानकारी के अनुसार मृतक लौहनगरी के शंकोसाई का रहने वाला था. सोमवार की शाम डिमना रोड स्थित शंकोसाई रोड में नंबर पांच से अपने घर की और जा रहा था तभी ईंट लदी हुई ट्रक ने पीछे से आकर टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक मजदूर घर में अकेला परिवार वालों का सहारा था. मृतक व्यक्ति बढ़ई का काम एक निजी दुकान में करता था. वहीं घटना की खबर मिलते ही परिवार वालों में शोक की लहर है.