जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरहरगुट्टू क्षेत्र में रहने वाली 29 वर्षीय पूजा सिंह की टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए बहू को जहर पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है और इस मामले में बागबेड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर: संदिग्ध हालत में महिला की मौत, दहेज के लिए हत्या का आरोप
दहेज के लिए किया जाता था प्रताड़ित
पूजा की मौसी अनु गुप्ता ने बताया कि 11 जुलाई 2019 को हरहरगुट्टू निवासी सुबोध सिंह के साथ पूजा की शादी हुई थी. शादी के बाद से ही पति सुबोध सिंह, ससुर जगन्नाथ सिंह और जेठ प्रमोद सिंह उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. कई बार पूजा के ससुरालवालों के साथ इस संबंध में वार्ता भी हुई लेकिन पूजा को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता रहा.
ससुराल वालों ने बहू को पिलाया जहर
उन्होंने बताया कि 3 मई 2021 को पूजा ने उन्हें मैसेज किया कि ससुराल पक्ष के लोग उसे मार देना चाहते है. मैसेज देखने के बाद वो पूजा के ससुराल गई तो देखा की पूजा घर के बाथरूम में पड़ी हुई है और उल्टी कर रही है. उन्होंने तत्काल 100 डायल कर पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से उसे इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल लेकर गए. जहां उसका इलाज चल रहा था. शरीर में जहर फैल जाने के कारण वो कुछ भी नहीं बोल पा रही थी और इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.
ससुराल वालों की तलाश जारी
इधर पूजा की मौत के बाद पुलिस उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं घटना के बाद से ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार है. इस मामले में बागबेड़ा थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले कि जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्प्ष्ट हो पाएगा. ससुराल वालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.