जमशेदपुरः टाटा स्टील कंपनी परिसर के अंदर 15 फरवरी को एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर जानलेवा हमला किया था. जिसने बुधवार की शाम अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस मामले में प्रेमी को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बुधवार को मृतक के परिजनों ने बिस्टुपुर थाना में हत्या के खिलाफ मुकदमा दायर किया है.
15 फरवरी को प्रेमी ने प्लांट के अंदर ही अपनी पर लोहे के रॉड से वार किया था. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गयी थी. इसके बाद कंपनी प्रबंधन की ओर से महिला को आनन-फानन में टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां तीन दिनों के इलाज के बाद बुधवार को लक्ष्मी ने दम तोड़ दिया. लक्ष्मी सोरेन की मौत की खबर सुबह परिजनों को दि गई. इस मामले में प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चूका है.
बता दें कि घायल लक्ष्मी का हाल जानने पिछले दिनों राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे थे और प्रशासन से आरोपी को गिरफ्तार करने को कहा. वहीं कंपनी प्रबंधन को संवेदक को ब्लैक लिस्ट करने का निर्देश दिया था. इस मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को जांच करने का आदेश दिया था.
ये भी पढे़ं- लॉ कॉलेज की छात्रा से गैंगरेप मामले में बहस पूरी, गुरुवार को मुकर्रर की जाएगी फैसले की तारीख
वहीं, बुधवार को लक्ष्मी की मौत की सूचना मिलते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता बिष्टुपुर थाना पहुंचे. जहां महिलाकर्मी के परिजनों की ओर से आरोपी बादल हांसदा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने संवेदक यानि आदिवासी वेलफेयर सोसाइटी और उसके प्रोपराइटर भीम सेन मुंडा पर भी केस करने की भी मांग की है.
बता दें कि भीम सेन मुंडा पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के बड़े भाई हैं और आदिवासी वेलफेयर सोसायटी के प्रोपराइटर भी हैं. वहीं झामुमो कार्यकर्ताओं ने मृतिका के परिवार वालों को उचित मुआवजा और नौकरी की भी मांग की है. फिलहाल पुलिस एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.