जमशेदपुर: लोक आस्था का महा पर्व छठ की शुरुआत आज नहाय खाय से शुरू हो गई है. कोरोना के कारण लोगों ने अपने घरों में ही छठ करने का मन बना लिया है. महिलाओं ने कहा कि अभी कोविड का समय है और ऐसे में नदी या तालाबों में काफी संख्या में लोग आते जाते है. जिससे सक्र॔मण फैलने का डर रहता है. जिसके कारण इस बार लोग घर के आगे ही छोटे गड्ढे बना कर छठ करेंगे. इसके लिए लोगों ने तैयारी शरू कर दी है.
ये भी पढ़े-नहाय खाय के साथ छठ पूजा की हुई शुरुआत, शिवगंगा में स्नान के लिए उमड़े व्रती
उन्होंने बताया कि वह पहले से टब बेचते आ रहे हैं. लेकिन इस बार कोविड-19 के दौरान उन्होंने ज्यादा संख्या में टब मंगाया है. कोरोना के कारण टब की डिमांड ज्यादा हो गई है. उन्होंने बताया कि 500 से 1000 लीटर क्षमता वाले वाटर टब और मंगाई गई है.