ETV Bharat / city

वैलेंटाइन वीक पर जानिए Valentine's Day से जुड़ी खास बातें - Valentine Day

सात फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. यह पूरा हफ्ता प्यार करने वालों के लि‍ए बेहद खास होता है. इस वीक में अगर इनके लिए कुछ मायने रखता है तो वह है एक-दूसरे का साथ और प्यार. वैलेंटाइन वीक को लेकर लौहनगरी जमशेदपुर के युवाओं में भी उत्साह देखा जा रहा है.

जानकारी देते दुकानदार और छात्रा
author img

By

Published : Feb 8, 2019, 11:16 PM IST

जमशेदपुर: सात फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. यह पूरा हफ्ता प्यार करने वालों के लि‍ए बेहद खास होता है. इस वीक में अगर इनके लिए कुछ मायने रखता है तो वह है एक-दूसरे का साथ और प्यार. वैलेंटाइन वीक को लेकर लौहनगरी जमशेदपुर के युवाओं में भी उत्साह देखा जा रहा है.

जानकारी देते दुकानदार और छात्रा
undefined


वैलेंटाइन वीक रोज डे से शुरू होता है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म होता है. लेकि‍न इससे पहले पूरे हफ्ते इसके आने के लि‍ए प्यार का जश्न मनाया जाता है. वैलेंटाइन वीक के सातों दिन प्यार के नाम होते हैं, इन्हें वैलेंटाइन लव डेज भी कहा जाता है. इन सात दि‍नों में प्यार करने वाले अलग-अलग तरीके से प्यार का इजहार करते हैं. इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.


वैलेंटाइन वीक को शहर के दुकानों में खास तैयारी दिखाई दे रही है. वहां ग्रीटिंग कार्ड, टेडी बियर और अन्य कई नए-नए से गिफ्ट उपलब्ध हैं. आमतौर पर लाखों लोग अपने पार्टनर को उपहार स्वरूप कार्ड, टेडी और चॉकलेट देते हैं.


वैसे तो वैलेंटाइन डे पश्चिमी सभ्यता की देन है, लेकिन समय के साथ अब यह झारखंड के युवाओं में अपनी खास पहचान बना चुका है और अब इस दिन का युवा खासतौर पर पूरे साल भर इंतजार करते हैं. कुछ लोगों की मानें तो हर दिन की अपनी खास महत्व है. माता-पिता के साथ दोस्तों के लिए भी यह दिन खास होता है.

undefined

जमशेदपुर: सात फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. यह पूरा हफ्ता प्यार करने वालों के लि‍ए बेहद खास होता है. इस वीक में अगर इनके लिए कुछ मायने रखता है तो वह है एक-दूसरे का साथ और प्यार. वैलेंटाइन वीक को लेकर लौहनगरी जमशेदपुर के युवाओं में भी उत्साह देखा जा रहा है.

जानकारी देते दुकानदार और छात्रा
undefined


वैलेंटाइन वीक रोज डे से शुरू होता है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म होता है. लेकि‍न इससे पहले पूरे हफ्ते इसके आने के लि‍ए प्यार का जश्न मनाया जाता है. वैलेंटाइन वीक के सातों दिन प्यार के नाम होते हैं, इन्हें वैलेंटाइन लव डेज भी कहा जाता है. इन सात दि‍नों में प्यार करने वाले अलग-अलग तरीके से प्यार का इजहार करते हैं. इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.


वैलेंटाइन वीक को शहर के दुकानों में खास तैयारी दिखाई दे रही है. वहां ग्रीटिंग कार्ड, टेडी बियर और अन्य कई नए-नए से गिफ्ट उपलब्ध हैं. आमतौर पर लाखों लोग अपने पार्टनर को उपहार स्वरूप कार्ड, टेडी और चॉकलेट देते हैं.


वैसे तो वैलेंटाइन डे पश्चिमी सभ्यता की देन है, लेकिन समय के साथ अब यह झारखंड के युवाओं में अपनी खास पहचान बना चुका है और अब इस दिन का युवा खासतौर पर पूरे साल भर इंतजार करते हैं. कुछ लोगों की मानें तो हर दिन की अपनी खास महत्व है. माता-पिता के साथ दोस्तों के लिए भी यह दिन खास होता है.

undefined
Intro:एंकर-- अपने जज्बातों को बयां करने के लिए वेलेंटाइन वीक एक ऐसा सकता है जिसका युवा बेसब्री से इंतजार करते हैं और इसको लिख कर लो नगरी में तैयारियां भी शुरू कर देते हैं युवाओं का इंतजार आज खत्म हो गया वेलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से हो चुकी है युवा एक दूसरे को प्रपोज करके आंखों ही आंखों में अपने प्यार का इजहार करते हैं। एक रिपोर्ट


Body:वीओ1-- फरवरी के 7 तारीख से लेकर 14 तारिक तक लौहनगरी के युवाओं में भी वैलेंटाइन साप्ताह को लेकर खासी तैयारी है, रोज डे पहला दिन के रूप में मनाया जाता है दोस्तों,तथा प्रेमियों के इजहार के लिए गुलाब का फूल भेंट करते हैं इसके बाद अगला दिन प्रपोज डे के साथ चॉकलेट डे, टेडी डे, हग डे एवं अंतिम दिन वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है।
वेलेंटाइन वीक को लेकर दुकानों में भी खास तैयारी दिखाई दे रही है दुकानों में ग्रीटिंग कार्ड टेडी बियर व अन्य कई नए-नए से गिफ्ट उपलब्ध है वही कार्ड की डिमांड फिर से बढ़ गई है आमतौर पर इस दिन लाखों लोग अपने पार्टनर को उपहार स्वरूप कार्ड,टेडी चॉकलेट देते हैं ।कुछ लोग अपने रिश्ते को कायम रखते हैं तो कुछ अपने प्यार का इजहार करने के लिए एक दूसरे को उपहार स्वरूप कुछ नया तोहफा देते हैं।
बाइट--शमशेर(दुकानदार)
वीओ2-- वैसे तो वैलेंटाइन डे पश्चिमी सभ्यता की देन है लेकिन समय के साथ अब यह झारखंड के युवाओं में अपनी खास पहचान बना चुकी है और अब इस दिन का युवा खासतौर पर पूरे साल भर इंतजार करते हैं ताकि अपने प्यार का इजहार इस खास दिन में कर सकें।वहीं एक नवविवाहित ने बताया इस सप्ताह ढेर सारी मस्ती के साथ नई चीजों को खरीदने का अपना ही मजा है।
बाइट--प्रिया सिंह(नवविवाहिता जोड़ा)
वीओ3--कुछ लोगों की माने तो हर दिन की अपनी खास महत्वत्ता है,माता पिता के साथ दोस्तों के लिए भी यह दिन खास होता है,किसी को नई चीजें भेंट करना तथा उपहार स्वरूप नई चीजें दी जाती है।किसी को भी चाहत के तौर पर इस सप्ताह नई-नई उपहार भेंट की जाती है।अपने चाहने वालों से भी इस खास दिन को तोहफों के अनुसार बताया जा सकता है।
बाइट--कोमल अग्रवाल


Conclusion:प्यार एक खुशी का प्रतीक है,इस सप्ताह नवयुवक हर एक दिन को अलग--अलग रूप से मनाते हैं.तथा इस सप्ताह खास तौर पर युवाओं की टोली अपने प्यार का भी इन्तेजार करती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.