ETV Bharat / city

पश्चिम बंगाल में CAB का असर, हावड़ा-खड़गपुर स्टेशन के पास उपद्रवियों ने मचाया उत्पात, कई ट्रेनें रद्द - जमशेदपुर में कैब का असर

पश्चिम बंगाल में CAB के कारण हो रही हिंसा और आगजनी की घटना से रेल परिचालन पर इसका सीधा असर देखा गया. की जगहों पर उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया. जिसके कारण कई मार्गों से गुजरने वाली कई ट्रेन प्रभावित हुई है.

cab impact in Jamshedpur
CAB का असर
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 8:18 AM IST

जमशेदपुर: पश्चिम बंगाल में CAB के कारण हो रही हिंसा और आगजनी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं. हावड़ा-खड़गपुर स्टेशन के बीच नलपुर और संकराराल स्टेशन पर उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया. जिसके कारण कई मार्गों से गुजरने वाली कई ट्रेन प्रभावित हुई है. वहीं इसका सीधा असर टाटानगर स्टेशन में पड़ा.

देखें पूरी खबर

टाटानगर होकर जाने वाली शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस, संतरागाछी पुणे हमसफर एक्सप्रेस और हावड़ा पुणे दुरंतो एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. जबकि अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस और शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस को पुरलिया जय चंडी पहाड़ आसनसोल के रास्ते हावड़ा की ओर रवाना किया गया. वहीं हावड़ा से मुंबई जाने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस को आसनसोल जय चंडी पहाड़ पुरलिया के रास्ते रवाना किया गया.

रांची हावड़ा इंटरसिटी का परिचालन टाटानगर तक हुआ टाटानगर से ही वापस हावड़ा रांची कर दिया गया. जबकि टाटानगर हावड़ा स्टील एक्सप्रेस का परिचालन मेचेदा तक हुआ और वही से वापस इस ट्रेन को टाटानगर कर दिया गया. टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर तक ही हुआ. इस ट्रेन को टाटानगर से टर्मिनेट कर वापस टिटलागढ़ रवाना कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- देवघर में अमित शाह ने जनसभा को किया संबोधित, कहा- 5 सालों में झारखंड को मिला 3 लाख 50 हजार करोड़

वहीं, टाटानगर स्टेशन के यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेल प्रशासन की ओर से सहायता केंद्र टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 में खोला गया. वहीं ट्रेनों के रद्द होने और मार्ग बदलने से परेशान यात्रियों की सुविधा में टाटानगर स्टेशन पर वाणिज्य रेल कर्मचारियों ने हेल्प डेस्क मे लगाया गया था. इसके कारण ढाई सौ के टिकट पर करीब 500 यात्रियों ने हावड़ा पुणे मुंबई समेत स्टेशनों का कंफर्म टिकट को भी रद्द कराया गया. इस कारण रेलवे को लाखों रुपया का नुकसान हुआ है.

वहीं स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए टाटानगर स्टेशन के एरिया मैनेजर विकास कुमार खुद टाटानगर स्टेशन में मौजूद रहे. वे अपने स्तर से यात्रियों को सुविधा उपलब्ध करा रहे थे.

जमशेदपुर: पश्चिम बंगाल में CAB के कारण हो रही हिंसा और आगजनी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं. हावड़ा-खड़गपुर स्टेशन के बीच नलपुर और संकराराल स्टेशन पर उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया. जिसके कारण कई मार्गों से गुजरने वाली कई ट्रेन प्रभावित हुई है. वहीं इसका सीधा असर टाटानगर स्टेशन में पड़ा.

देखें पूरी खबर

टाटानगर होकर जाने वाली शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस, संतरागाछी पुणे हमसफर एक्सप्रेस और हावड़ा पुणे दुरंतो एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. जबकि अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस और शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस को पुरलिया जय चंडी पहाड़ आसनसोल के रास्ते हावड़ा की ओर रवाना किया गया. वहीं हावड़ा से मुंबई जाने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस को आसनसोल जय चंडी पहाड़ पुरलिया के रास्ते रवाना किया गया.

रांची हावड़ा इंटरसिटी का परिचालन टाटानगर तक हुआ टाटानगर से ही वापस हावड़ा रांची कर दिया गया. जबकि टाटानगर हावड़ा स्टील एक्सप्रेस का परिचालन मेचेदा तक हुआ और वही से वापस इस ट्रेन को टाटानगर कर दिया गया. टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर तक ही हुआ. इस ट्रेन को टाटानगर से टर्मिनेट कर वापस टिटलागढ़ रवाना कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- देवघर में अमित शाह ने जनसभा को किया संबोधित, कहा- 5 सालों में झारखंड को मिला 3 लाख 50 हजार करोड़

वहीं, टाटानगर स्टेशन के यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेल प्रशासन की ओर से सहायता केंद्र टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 में खोला गया. वहीं ट्रेनों के रद्द होने और मार्ग बदलने से परेशान यात्रियों की सुविधा में टाटानगर स्टेशन पर वाणिज्य रेल कर्मचारियों ने हेल्प डेस्क मे लगाया गया था. इसके कारण ढाई सौ के टिकट पर करीब 500 यात्रियों ने हावड़ा पुणे मुंबई समेत स्टेशनों का कंफर्म टिकट को भी रद्द कराया गया. इस कारण रेलवे को लाखों रुपया का नुकसान हुआ है.

वहीं स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए टाटानगर स्टेशन के एरिया मैनेजर विकास कुमार खुद टाटानगर स्टेशन में मौजूद रहे. वे अपने स्तर से यात्रियों को सुविधा उपलब्ध करा रहे थे.

Intro:जमशेदपुर । पश्चिम बंगाल मे CAB के कारण हो रहे हिँसा और आगजनी की घटना रूकने का नाम नही ले रहा हैं ।आज दुसरे दिन भी हावङा -खङगपुर स्टेशन के बीच नलपुर और संकराराल स्टेशन पर उपद्रवियों के द्वारा जमकर उत्पात मचाया गया।जिसके कारण इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेन प्रभावित हुई।वही इसका सीधा असर टाटानगर स्टेशन मे पङा।क्योकि टाटानगर होकर जाने वाली शालीमार -कुर्ला एक्सप्रेस,मुंबई-हावङा गीतांजली एक्सप्रेस,: संतरागाछी पुणे हमसफर एक्सप्रेस और हावड़ा पुणे दुरंतो एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया।
जबकि अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस और शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस को पुरलिया जय चंडी पहाड़ आसनसोल के रास्ते हावड़ा की ओर रवाना किया गया वही हावड़ा से मुंबई जाने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस को आसनसोल जय चंडी पहाड़ पुरलिया के रास्ते रवाना किया गया।
रांची हावड़ा इंटरसिटी का परिचालन टाटानगर तक हुआ टाटानगर से ही वापस हावड़ा रांची बनाकर रांची वापस कर दिया गया जबकि टाटानगर हावड़ा स्टील एक्सप्रेस का परिचालन मेचेदा तक हुआ। वहीं से वापस इस ट्रेन को टाटानगर कर दिया गया। : टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर तक ही हुआ इस ट्रेन को टाटानगर से टर्मिनेट कर वापस टिटलागढ़ रवाना कर दिया गया।


Body:वही टाटानगर स्टेशन के यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेल रेल प्रशासन के द्वारा सहायता केंद्र टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 में खोला गया । वहीं ट्रेनों के रद्द होने और मार्ग बदलने से परेशान यात्रियों की सुविधा में टाटानगर स्टेशन पर वाणिज्य रेल कर्मचारियों ने हेल्प डेस्क मे लगाया गया था। इसके कारण ढाई सौ के टिकट पर करीब 500 यात्रियों ने हावड़ा पुणे मुंबई समेत स्टेशनों का कंफर्म टिकट को भी रद्द कराया गया इस कारण रेलवे को लाखों रुपया का नुकसान हुआ है। वही स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए टाटानगर स्टेशन के एरिया मैनेजर विकास कुमार खुद टाटानगर स्टेशन में मौजूद थे ।: वे अपने स्तर से यात्रियों को सुविधा उपलब्ध करा रहे थे
बाईंट -एस एन सिंह,सोढी
निलेश तिवारी
मिथिलेश अग्रवाल
बाईट-विकास कुमार,ए आर एम,टाटानगर


Conclusion:bb
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.