ETV Bharat / city

जमशेदपुरः बागबेड़ा में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या - Three people murdered in Bagbeda at jamshedpur

जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों के साथ मां की हत्या कर दी गई है. जबकि पति गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज टीएमएच में चल रहा है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

3 people of the same family murdered in Bagbeda jamshedpur
परिवार के 3 लोगों की हत्या
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 6:30 PM IST

जमशेदपुर: जिले के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रोड नंबर 6 स्थित एक मकान में दो मासूम बच्चों समेत मां की हत्या का मामला सामने आया है. इस घटना में गंभीर रूप से घायल जितेंद्र सिंह का इलाज टीएमएच में चल रहा है. पुलिस मामले की अनुशंधान में जुट गई है. घटना की जानकारी देते हुए सीटीएसपी ने बताया है कि कमरे से खून से सना चाकू बरामद किया गया है.

देखें पूरी खबर

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार जितेंद्र सिंह प्राइवेट सिक्योरिटी में काम करता था. वह 22 मार्च की रात ड्यूटी करके 11:00 बजे घर लौटा. वह अपने मकान के पहली मंजिल पर रहता था, जबकि नीचे ग्राउंड फ्लोर पर उसका छोटा भाई रहता है. देर सुबह तक जब जितेंद्र सिंह और उसके परिवार की आवाज नहीं आई तब उसके परिजनों ने पहली मंजिल पर आकर उसे आवाज देने लगे. पहली मंजिल का दरवाजा अंदर से बंद था. काफी देर तक कोई जवाब नहीं मिलने पर लकड़ी के दरवाजे को तोड़ा गया और अंदर जाने के बाद नजारा ही कुछ और था. कमरे के अंदर जितेंद्र सिंह घायल पड़ा हुआ था और पलंग पर उसके 3 और 5 साल के बेटे मृत पाए गए जबकि पत्नी रानी सिंह भी पलंग पर मृत पाई गई. सभी के शरीर में तेज धारदार हथियार से प्रहार करने के निशान थे. परिजनों ने इस बात की जानकारी बागबेड़ा थाना को दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

इधर इस घटना की जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई. जानकारी के मुताबिक घायल जितेंद्र सिंह पूर्व में भी आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका है. थोड़ी देर बाद सिटी एसपी डीएसपी और परसुडीह थाना प्रभारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से पूरी जानकारी दी. इस घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक जांच टीम को बुलाया गया. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.

ये भी देखें- झारखंडः जनता के समक्ष पूरे दिन की जानकारी साझा करेंगे CM सोरेन, सोशल मीडिया पर दिया संदेश

पूरे मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया है कि दो मासूम बच्चों समेत एक महिला की हत्या हुई है. जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज टीएमएच अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया है कि कमरे में खून से सना एक चाकू बरामद किया गया है, जबकि कमरे में सामान बिखरा हुआ था. अलमीरा खुला हुआ था लेकिन जेवर सही पाए गए हैं. पुलिस अनुसंधान कर रही है.

जमशेदपुर: जिले के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रोड नंबर 6 स्थित एक मकान में दो मासूम बच्चों समेत मां की हत्या का मामला सामने आया है. इस घटना में गंभीर रूप से घायल जितेंद्र सिंह का इलाज टीएमएच में चल रहा है. पुलिस मामले की अनुशंधान में जुट गई है. घटना की जानकारी देते हुए सीटीएसपी ने बताया है कि कमरे से खून से सना चाकू बरामद किया गया है.

देखें पूरी खबर

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार जितेंद्र सिंह प्राइवेट सिक्योरिटी में काम करता था. वह 22 मार्च की रात ड्यूटी करके 11:00 बजे घर लौटा. वह अपने मकान के पहली मंजिल पर रहता था, जबकि नीचे ग्राउंड फ्लोर पर उसका छोटा भाई रहता है. देर सुबह तक जब जितेंद्र सिंह और उसके परिवार की आवाज नहीं आई तब उसके परिजनों ने पहली मंजिल पर आकर उसे आवाज देने लगे. पहली मंजिल का दरवाजा अंदर से बंद था. काफी देर तक कोई जवाब नहीं मिलने पर लकड़ी के दरवाजे को तोड़ा गया और अंदर जाने के बाद नजारा ही कुछ और था. कमरे के अंदर जितेंद्र सिंह घायल पड़ा हुआ था और पलंग पर उसके 3 और 5 साल के बेटे मृत पाए गए जबकि पत्नी रानी सिंह भी पलंग पर मृत पाई गई. सभी के शरीर में तेज धारदार हथियार से प्रहार करने के निशान थे. परिजनों ने इस बात की जानकारी बागबेड़ा थाना को दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

इधर इस घटना की जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई. जानकारी के मुताबिक घायल जितेंद्र सिंह पूर्व में भी आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका है. थोड़ी देर बाद सिटी एसपी डीएसपी और परसुडीह थाना प्रभारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से पूरी जानकारी दी. इस घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक जांच टीम को बुलाया गया. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.

ये भी देखें- झारखंडः जनता के समक्ष पूरे दिन की जानकारी साझा करेंगे CM सोरेन, सोशल मीडिया पर दिया संदेश

पूरे मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया है कि दो मासूम बच्चों समेत एक महिला की हत्या हुई है. जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज टीएमएच अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया है कि कमरे में खून से सना एक चाकू बरामद किया गया है, जबकि कमरे में सामान बिखरा हुआ था. अलमीरा खुला हुआ था लेकिन जेवर सही पाए गए हैं. पुलिस अनुसंधान कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.