ETV Bharat / city

जमशेदपुर के चाकुलिया में भीषण सड़क हादसा, शराब माफिया की कार ने 3 लोगों को रौंदा - चाकुलिया में सड़क हादसा

road accident
सड़क हादसा
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 5:24 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 7:32 PM IST

17:16 October 19

शराब माफिया की कार ने तीन लोगों को दी दर्दनाक मौत

देखें पूरी खबर

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में अवैध शराब कारोबारी ने शराब लदे वाहन से तीन लोगों को रौंद दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अवैध शराब कारोबारी उत्पाद विभाग की टीम से बचने के चक्कर में दो बाइक को पीछे से रौंद दिया. तीन बाइकसवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो घायल हो गए हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है.

चाकुलिया थाना क्षेत्र के दिघी गांव के पास एक शराब माफिया की कार ने सोमवार को 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. मृत लोगों में मालकुंडी गांव निवासी लगभग 50 वर्षीय महिला सुनीता गोप अन्य महिला और एक अन्य पुरुष शामिल है. जबकि मृत महिला सुनीता के पति 55 वर्षीय जगत गोप और उनका पोता 5 वर्षीय गोविंद गोप गंभीर रूप से घायल है. दोनों घायल को चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना के वक्त शराब माफिया अवैध अंग्रेजी शराब लेकर कार से आबकारी विभाग से बचने के लिए भाग रहा था. स्थानीय लोगों और पुलिस की तरफ मिली सूचना के मुताबिक सोमवार की दोपहर आबकारी विभाग के अधिकारी महिला और पुरुष पुलिस जवान भारी संख्या में चाकुलिया नया बाजार क्षेत्र में हरिजन बस्ती में अवैध शराब बिक्री को लेकर छापेमारी कर रहे थे. इसी बीच रेलवे स्टेशन के पास ही स्थित एक घर से एक कार JH-05 AF 1264 आबकारी विभाग को देखकर भागने लगे. आबकारी विभाग ने भी कार का पीछा कर लिया. काफी तीव्र गति से नया बाजार होकर कार और आबकारी विभाग की दो चारपहिया वाहन एक-दूसरे के पीछे भाग रहे थे. 

दिघी के पास कार ने काफी तीव्र गति से बाइक संख्या JH-05 BT 3756 और एक अन्य बाइक को टक्कर मार दी. जिस पर एक बाइक पर सवार सुनीता गोप की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और उसका पति और पोता घायल हो गया. जबकि दूसरे बाइक पर सवार एक पुरुष और महिला की भी मौके पर ही मौत हो गई वहीं कार चालक अनुराग सिंह पीछे से बाइक से आ रहे अपने भाई नागेश्वर सिंह के साथ कार छोड़कर भाग खड़ा हुआ. जबकि कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क के बीच खड़ी हो गई. कार और बाइक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बाइक घटनास्थल से लगभग 30 फीट की दूरी पर जा गिरा दुर्घटना को देखकर आबकारी विभाग की टीम मौके से चाकुलिया एयरपोर्ट के रास्ते भाग खड़ी हुई देखते देखते घटनास्थल पर काफी संख्या में भीड़ जुट गई मौके पर से 108 एंबुलेंस को सूचित किया गया जिस पर एंबुलेंस के माध्यम से तीनों मृतक के शव और दोनों घायल को चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया घटना की सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी रंजीत उरांव भी पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और बाइक को जब्त कर लिया और विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- दुर्गा पूजा में जिससे संक्रमण का हो खतरा, उस पर नहीं देनी चाहिए सरकार को ढील: कांग्रेस

इधर इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने विधायक समीर महंती के नेतृत्व में आरोपी शराब माफिया के घर का घेराव कर कार्रवाई की मांग की. विधायक ने मौके पर उपायुक्त और एसएसपी से मोबाइल से संपर्क कर आरोपी शराब माफिया पर कार्रवाई की मांग की. देखते ही देखते चाकुलिया थाना प्रभारी और धालभूमगढ़ के थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी ने महिला पुलिस जवानों के साथ घर पर छापेमारी कर कार्रवाई शुरू कर दी. हालांकि पुलिस को घर से शराब बरामद नहीं हुई जबकि घटनास्थल पर कार में शराब की पेटी और बीयर की बोतल रखी हुई थी इसके पूर्व विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायलों का हालचाल भी लिया और चिकित्सक डॉक्टर संपा मन्ना को घायलों का बेहतर इलाज करने का निर्देश भी दिया.

17:16 October 19

शराब माफिया की कार ने तीन लोगों को दी दर्दनाक मौत

देखें पूरी खबर

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में अवैध शराब कारोबारी ने शराब लदे वाहन से तीन लोगों को रौंद दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अवैध शराब कारोबारी उत्पाद विभाग की टीम से बचने के चक्कर में दो बाइक को पीछे से रौंद दिया. तीन बाइकसवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो घायल हो गए हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है.

चाकुलिया थाना क्षेत्र के दिघी गांव के पास एक शराब माफिया की कार ने सोमवार को 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. मृत लोगों में मालकुंडी गांव निवासी लगभग 50 वर्षीय महिला सुनीता गोप अन्य महिला और एक अन्य पुरुष शामिल है. जबकि मृत महिला सुनीता के पति 55 वर्षीय जगत गोप और उनका पोता 5 वर्षीय गोविंद गोप गंभीर रूप से घायल है. दोनों घायल को चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना के वक्त शराब माफिया अवैध अंग्रेजी शराब लेकर कार से आबकारी विभाग से बचने के लिए भाग रहा था. स्थानीय लोगों और पुलिस की तरफ मिली सूचना के मुताबिक सोमवार की दोपहर आबकारी विभाग के अधिकारी महिला और पुरुष पुलिस जवान भारी संख्या में चाकुलिया नया बाजार क्षेत्र में हरिजन बस्ती में अवैध शराब बिक्री को लेकर छापेमारी कर रहे थे. इसी बीच रेलवे स्टेशन के पास ही स्थित एक घर से एक कार JH-05 AF 1264 आबकारी विभाग को देखकर भागने लगे. आबकारी विभाग ने भी कार का पीछा कर लिया. काफी तीव्र गति से नया बाजार होकर कार और आबकारी विभाग की दो चारपहिया वाहन एक-दूसरे के पीछे भाग रहे थे. 

दिघी के पास कार ने काफी तीव्र गति से बाइक संख्या JH-05 BT 3756 और एक अन्य बाइक को टक्कर मार दी. जिस पर एक बाइक पर सवार सुनीता गोप की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और उसका पति और पोता घायल हो गया. जबकि दूसरे बाइक पर सवार एक पुरुष और महिला की भी मौके पर ही मौत हो गई वहीं कार चालक अनुराग सिंह पीछे से बाइक से आ रहे अपने भाई नागेश्वर सिंह के साथ कार छोड़कर भाग खड़ा हुआ. जबकि कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क के बीच खड़ी हो गई. कार और बाइक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बाइक घटनास्थल से लगभग 30 फीट की दूरी पर जा गिरा दुर्घटना को देखकर आबकारी विभाग की टीम मौके से चाकुलिया एयरपोर्ट के रास्ते भाग खड़ी हुई देखते देखते घटनास्थल पर काफी संख्या में भीड़ जुट गई मौके पर से 108 एंबुलेंस को सूचित किया गया जिस पर एंबुलेंस के माध्यम से तीनों मृतक के शव और दोनों घायल को चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया घटना की सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी रंजीत उरांव भी पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और बाइक को जब्त कर लिया और विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- दुर्गा पूजा में जिससे संक्रमण का हो खतरा, उस पर नहीं देनी चाहिए सरकार को ढील: कांग्रेस

इधर इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने विधायक समीर महंती के नेतृत्व में आरोपी शराब माफिया के घर का घेराव कर कार्रवाई की मांग की. विधायक ने मौके पर उपायुक्त और एसएसपी से मोबाइल से संपर्क कर आरोपी शराब माफिया पर कार्रवाई की मांग की. देखते ही देखते चाकुलिया थाना प्रभारी और धालभूमगढ़ के थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी ने महिला पुलिस जवानों के साथ घर पर छापेमारी कर कार्रवाई शुरू कर दी. हालांकि पुलिस को घर से शराब बरामद नहीं हुई जबकि घटनास्थल पर कार में शराब की पेटी और बीयर की बोतल रखी हुई थी इसके पूर्व विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायलों का हालचाल भी लिया और चिकित्सक डॉक्टर संपा मन्ना को घायलों का बेहतर इलाज करने का निर्देश भी दिया.

Last Updated : Oct 19, 2020, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.