जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र के विजय हेरिटेज में रहने वाले उद्यमी राकेश कुमार से फोन पर बीस लाख की फिरौती मांगने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों ने धमकी दी थी कि अगर वे पैसे नहीं देते हैं तो उनके बेटे का अपहरण कर मार डाला जाएगा.
20 लाख की फिरौती की मांग
गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन मोबाइल और एक बाइक बरामद किया गया है. इस संबंध में एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी राजेश कुमार को एक नंबर से 20 लाख की फिरौती की मांग की गई थी. नहीं देने पर उनके बेटे का अपहरण कर मार डालने की भी धमकी दी गई थी.
टीम गठन कर कार्रवाई
इसके बाद राजेश कुमार ने इस सबंघ में अज्ञात के खिलाफ कदमा थाना में मामला दर्ज कराया. डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन कर कांड के उद्भेदन के लिए लगाया गया. डीएसपी ने तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए आरआईटी थाना क्षेत्र के रहने वाले उत्पल मंडल को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ के बाद मामले में शामिल रांची के रहने वाले नीरज उपाध्याय और आयुष को गिरफ्तार किया गया. इस कांड का मुख्य अभियुक्त उत्पल मंडल है.
ये भी पढ़ें- सावधान! रांची के बाजार में आ चुका है जाली नोट, अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
तीनों ने जुर्म कबूल किया
बता दें कि उत्पल मंडल के पिता राजेश कुमार के यहां काम करते हैं. उसी का लाभ उठाते हुए उत्पल मंडल ने पूरी घटना की योजना बनाई थी. इसमें उसने अपने दोस्त नीरज उपाध्याय और आयुष कुमार का सहयोग लिया. एसएसपी ने कहा कि पकड़े गए तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.