जमशेदपुर: आपराधिक घटनाओं में अनुसंधान के दौरान फॉरेंसिक अनुसंधान के लिए टीम तैयार की जा रही है. जिसके तहत जिला के चयनित 12 पुलिसकर्मियों को प्रदेश मुख्यालय के अनुसंधान विभाग के एक्सपर्ट्स ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाइन प्रशिक्षण दी है.
फॉरेंसिक अनुसंधान के लिए प्रशिक्षण
पहली बार जवानों को फॉरेंसिक अनुसंधान के लिए प्रशिक्षण दिया गया है. वर्तमान में फिंगरप्रिंट और तकनीकी जांच के लिए टीम है, लेकिन संपूर्ण जांच के लिए रांची मुख्यालय से फॉरेंसिक जांच की टीम को अनुसंधान के लिए जमशेदपुर बुलाया जाता है.
ये भी पढ़ें- धनबादः झारखंड के छात्रों ने सेना के शौर्य पर बनाया वीडियो गेम, देश भर में चर्चा
6 सदस्ययी दो टीम
एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि डीजीपी, एडीजी और सीआईडी के दिए गए निर्देश पर जिला में 6 सदस्ययी दो टीम को फॉरेंसिक जांच के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अनुसंधान विभाग के एक्सपर्ट्सने ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया है. अब जिला स्तर पर छोटे मामलों में प्रशिक्षित टीम फॉरेंसिक अनुसंधान करेगी. उन्होंने बताया कि वर्तमान में फिंगरप्रिंट और अन्य तकनीकी जांच के लिए टीम है. उन्हें भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया है. अगर कोई बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं तो वह मुख्यालय जाकर प्रशिक्षण ले सकते हैं. फॉरेंसिक अनुसंधान का प्रशिक्षण लेने वाली 6 सदस्ययी 2 टीम में एक इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर, एक सहायक सब इंस्पेक्टर एक महिला पुलिस और एक जवान शामिल है.