जमशेदपुर: साउथ ईस्टर्न रेलवे अंतर्गत चक्रधरपुर रेल मंडल का टाटानगर रेलवे स्टेशन की जल्द सूरत बदलेगी. टाटानगर स्टेशन का जल्द ही सौंदर्यीकरण होगा. यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी. आने वाले दिनों में यहां कई बदलाव देखने को मिलेंगे. इस संबंध में स्टेशन सशक्त समिति की टीम ने स्टेशन परिसर का निरीक्षण भी किया है.
समिति की आठ सदस्यीय टीम ने स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान टीम ने कई जगहों को चिन्हित किया जहां गंदगी देखने को मिली. स्टेशन परिसर में आने के दौरान लगे डिवाइडर में लगे पुराने लोहे के ग्रिल को बदलने की योजना गई है.
ये भी पढ़ें-देवघर में AIIMS का कार्य प्रगति पर, केंद्रीय स्वास्थ्य संयुक्त सचिव ने लिया निर्माण कार्य का जायजा
टाटानगर रेलवे स्टेशन के निदेशक एच के बालमुचू ने बताया कि सशक्त समिति स्टेशन क्षेत्र में नए बदलाव के लिए अपनी रिपोर्ट तैयार कर रही है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कुछ जगहों पर गंदगी को रोकने के लिए उपाय किये जायेंगे. साथ ही मैनुअल बैरियर को बदल कर मोटराइज्ड करने का प्रस्ताव चक्रधरपुर रेल मंडल को भेजा जा रहा है.