ETV Bharat / city

17 दिसंबर से टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप, डेढ़ करोड़ के लिए 125 गोल्फर लगाएंगे जोर

author img

By

Published : Dec 16, 2020, 7:53 AM IST

Updated : Dec 16, 2020, 3:11 PM IST

17 दिसंबर से 20 दिसंबर तक टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप(गोल्फ प्रतियोगिता) आयोजित की जाएगी. इसमें 1.5 करोड़ रुपये पुरस्कार मिलेंगे और देश के 125 गोल्फ प्रोफेशलन्स इसमें हिस्सा लेंगे.

tata steel tour championship organized from 17th december in jamshedpur
टूर चैंपियनशिप का आयोजन

जमशेदपुर: टाटा स्टील ग्रुप और पीजीटीआई जमशेदपुर के बेल्डीह और गोलमुरी गोल्फ कोर्स में 17 दिसंबर से 20 दिसंबर तक टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. इस चैंपियनशिप को जीतने पर 1.5 करोड़ रुपये का पुरस्कार मिलेगा. इसके लिए देश के 125 गोल्फ प्रोफेशलन्स इसमें प्रतिस्पर्धा करेंगे.

पीजीटीआई सीजन की 7वां इवेंट
टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप 2020-21 टाटा स्टील पीजीटीआई सीजन की सातवां इवेंट होगा. टूर्नामेंट 72-होल स्ट्रोक-प्ले चैंपियनशिप होगा और 36 होल के बाद एक कट लागू होगा. टूर्नामेंट से पहले होने वाले इवेंट की तारीख 16 दिसंबर तय की गई है. छह साल में पहली बार ऐसा होगा पीजीटीआई का आयोजन बेल्डीह और गोलमुरी गोल्फ कोर्स दोनों में संयुक्त रूप से किया जाएगा.


नामी गिरामी गोल्फर लेंगे भाग
इस टूर्नामेंट में अनिर्बान लाहिड़ी (7 अंतरराष्ट्रीय जीत), एसएसपी चौरसिया (6 अंतरराष्ट्रीय जीत), गगनजीत भुल्लर (10 अंतरराष्ट्रीय जीत), ज्योति रंधावा (9 अंतरराष्ट्रीय जीत), शिव कपूर (9 अंतरराष्ट्रीय जीत) और राहिल गंगजी (3 अंतर्राष्ट्रीय जीत) जैसे स्टार होंगे. इस फील्ड के अन्य प्रमुख नामों में गत चैंपियन उदयन माने, भारत के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त गोल्फर राशिद खान (विश्व रैंकिंग में 282), पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट के लीडर करनदीप कोचर, अजीतेश संधू, खलीन जोशी, चिकारंगप्पा और विराज मदप्पा आदि के नाम शामिल हैं.


पूर्व एशिया नंबर-1, पीजीए टूर रेगुलर और ओलंपियन अनिर्बान लाहिड़ी लगभग 13 साल बाद जमशेदपुर में खेलेंगे. दो बार यूरोपीय टूर जीतने वाले लाहिड़ी, आखिरी बार जनवरी 2008 में छठें टाटा ओपन के दौरान जमशेदपुर में खेले थे. एशिया टूर के चार बार के विजेता शिव कपूर 16 साल बाद जमशेदपुर में खेलने आऐंगे. कपूर आखिरी बार जमशेदपुर में नवंबर 2004 में तीसरे टाटा ओपन में खेले थे, जिसमें वे रनर-अप बने थे.


पीजीटीआई ने की पहल
टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट संजीव पॉल ने कहा कि इस कठिन समय के दौरान भी इस साल गोल्फ टूर को जारी रखने के लिए पीजीटीआई की पहल को देखकर खुशी हो रही है. इस साल के टूर्नामेंट का प्रारूप प्रोफेशनल गोल्फर के लिए एक रोमांचक चुनौती होगी क्योंकि यह दो गोल्फ कोर्स - बेल्डीह और गोलमुरी में खेला जाएगा. देश के शीर्ष गोल्फ प्रोफेशनल्स का सीजन के अंत में सर्वोच्च सम्मान के लिए टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप 2020 में प्रतिस्पर्धा करना बिल्कुल सामयिक और उपयुक्त है.

ये भी पढ़े- धनबाद: ग्रामीण विकास मंत्री ने की समीक्षा बैठक, कहा- मनरेगा योजना में झारखंड ने दी सबसे ज्यादा मजदूरी


टाटा स्टील को दिया धन्यवाद

पीजीटीआई के सीईओ उत्तम सिंह मुंडी ने कहा कि इन चुनौतीपूर्ण समय में भी पीजीटीआई को सहयोग देने के लिए टाटा स्टील को धन्यवाद देते हैं. टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप, पीजीटीआई कैलेंडर का बहुप्रतीक्षित इवेंट है, जो गोल्फ प्रेमियों के लिए एक दिलचस्प खेल प्रस्तुति करने का वादा करता है. जैसे कि भारतीय गोल्फ के कुछ प्रमुख खिलाड़ी जैसे अनिर्बान लाहिड़ी, एसएसपी चौरसिया, गगनजीत भुल्लर, ज्योति रंधावा, शिव कपूर और राहिल गंगजी, देश के उभरते सितारों के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलने के लिए तैयार हैं.

जमशेदपुर: टाटा स्टील ग्रुप और पीजीटीआई जमशेदपुर के बेल्डीह और गोलमुरी गोल्फ कोर्स में 17 दिसंबर से 20 दिसंबर तक टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. इस चैंपियनशिप को जीतने पर 1.5 करोड़ रुपये का पुरस्कार मिलेगा. इसके लिए देश के 125 गोल्फ प्रोफेशलन्स इसमें प्रतिस्पर्धा करेंगे.

पीजीटीआई सीजन की 7वां इवेंट
टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप 2020-21 टाटा स्टील पीजीटीआई सीजन की सातवां इवेंट होगा. टूर्नामेंट 72-होल स्ट्रोक-प्ले चैंपियनशिप होगा और 36 होल के बाद एक कट लागू होगा. टूर्नामेंट से पहले होने वाले इवेंट की तारीख 16 दिसंबर तय की गई है. छह साल में पहली बार ऐसा होगा पीजीटीआई का आयोजन बेल्डीह और गोलमुरी गोल्फ कोर्स दोनों में संयुक्त रूप से किया जाएगा.


नामी गिरामी गोल्फर लेंगे भाग
इस टूर्नामेंट में अनिर्बान लाहिड़ी (7 अंतरराष्ट्रीय जीत), एसएसपी चौरसिया (6 अंतरराष्ट्रीय जीत), गगनजीत भुल्लर (10 अंतरराष्ट्रीय जीत), ज्योति रंधावा (9 अंतरराष्ट्रीय जीत), शिव कपूर (9 अंतरराष्ट्रीय जीत) और राहिल गंगजी (3 अंतर्राष्ट्रीय जीत) जैसे स्टार होंगे. इस फील्ड के अन्य प्रमुख नामों में गत चैंपियन उदयन माने, भारत के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त गोल्फर राशिद खान (विश्व रैंकिंग में 282), पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट के लीडर करनदीप कोचर, अजीतेश संधू, खलीन जोशी, चिकारंगप्पा और विराज मदप्पा आदि के नाम शामिल हैं.


पूर्व एशिया नंबर-1, पीजीए टूर रेगुलर और ओलंपियन अनिर्बान लाहिड़ी लगभग 13 साल बाद जमशेदपुर में खेलेंगे. दो बार यूरोपीय टूर जीतने वाले लाहिड़ी, आखिरी बार जनवरी 2008 में छठें टाटा ओपन के दौरान जमशेदपुर में खेले थे. एशिया टूर के चार बार के विजेता शिव कपूर 16 साल बाद जमशेदपुर में खेलने आऐंगे. कपूर आखिरी बार जमशेदपुर में नवंबर 2004 में तीसरे टाटा ओपन में खेले थे, जिसमें वे रनर-अप बने थे.


पीजीटीआई ने की पहल
टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट संजीव पॉल ने कहा कि इस कठिन समय के दौरान भी इस साल गोल्फ टूर को जारी रखने के लिए पीजीटीआई की पहल को देखकर खुशी हो रही है. इस साल के टूर्नामेंट का प्रारूप प्रोफेशनल गोल्फर के लिए एक रोमांचक चुनौती होगी क्योंकि यह दो गोल्फ कोर्स - बेल्डीह और गोलमुरी में खेला जाएगा. देश के शीर्ष गोल्फ प्रोफेशनल्स का सीजन के अंत में सर्वोच्च सम्मान के लिए टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप 2020 में प्रतिस्पर्धा करना बिल्कुल सामयिक और उपयुक्त है.

ये भी पढ़े- धनबाद: ग्रामीण विकास मंत्री ने की समीक्षा बैठक, कहा- मनरेगा योजना में झारखंड ने दी सबसे ज्यादा मजदूरी


टाटा स्टील को दिया धन्यवाद

पीजीटीआई के सीईओ उत्तम सिंह मुंडी ने कहा कि इन चुनौतीपूर्ण समय में भी पीजीटीआई को सहयोग देने के लिए टाटा स्टील को धन्यवाद देते हैं. टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप, पीजीटीआई कैलेंडर का बहुप्रतीक्षित इवेंट है, जो गोल्फ प्रेमियों के लिए एक दिलचस्प खेल प्रस्तुति करने का वादा करता है. जैसे कि भारतीय गोल्फ के कुछ प्रमुख खिलाड़ी जैसे अनिर्बान लाहिड़ी, एसएसपी चौरसिया, गगनजीत भुल्लर, ज्योति रंधावा, शिव कपूर और राहिल गंगजी, देश के उभरते सितारों के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलने के लिए तैयार हैं.

Last Updated : Dec 16, 2020, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.