जमशेदपुरः लॉकडाउन के बाद से वित्तीय कठिनाई और बेरोजगारी के चलते सऊदी अरब के रियाद में फंसे जमशेदपुर के आजादनगर निवासी यासीन शरीफ की जल्द ही शहर वापसी संभव हो सकेगी. यासीन शरीफ रियाद स्थित स्टरलाइजेशन शील्ड फैक्ट्री में कार्यरत थे. लॉकडाउन के बाद कंपनी ने वित्तीय स्थिति का हवाला देते हुए कई कर्मियों की छंटनी कर दी थी. इससे यासीन शरीफ बेरोजगार हो गए. कुछ महीनों तक रोजगार के लिए प्रयास करने के बावजूद भी उन्हें नौकरी नहीं मिली.
और पढ़ें- हाथरस पहुंचे 'आप' सांसद संजय सिंह पर फेंकी गई स्याही
सऊदी अरब से आठ अक्टूबर को होगी वतन वापसी
नौकरी छूटने के कारण उसकी आर्थिक स्थिति अधिक कमजोर हो जाने से वह वतन वापसी नहीं कर पा रहे थे, उसके परिजनों ने इस बात की जानकारी पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को दी. ट्विटर पर प्राप्त सहयोग निवेदन पर संज्ञान लेकर पूर्व विधायक ने मुहिम छेड़ी. इसमें तमिलनाडु की डॉक्टर चांदनी श्रीनिवासन ने सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया. उन्होंने अपने स्तर से यासीन शरीफ के शहर वापसी के लिए फ्लाइट का टिकट बुक कराया. अब सभी दस्तावेजी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद 08 अक्टूबर (गुरुवार) को सऊदी अरब से भारत वापसी होगी. पूर्व विधायक के प्रयासों के बाद ट्विटर पर डॉक्टर चांदनी की ओर से मिले सहयोग के बाद यासीन शरीफ ने आभार जताया है. उन्होंने चुनौतीपूर्ण समय में सहयोग के लिए प्रयास करने वाले सभी के प्रति आभार जताया है. इसकी कुणाल सारंगी ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है. कुणाल ने इसके लिए डॉक्टर चांदनी का शुक्रिया अदा किया है.