रांची: जिले के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में चल रहे वोकेशनल एग्जाम में दूसरे सब्जेक्ट की एग्जाम लेने को लेकर छात्रों ने जमकर विरोध किया. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में वोकेशनल कोर्स का एग्जाम चल रहा है और शुक्रवार को मैथ का एग्जाम होना था, लेकिन अचानक नोटिस बोर्ड में दूसरे सब्जेक्ट का एग्जाम लेने का नोटिस चिपका दिया गया. जिसके बाद छात्रों का गुस्सा विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ फूट पड़ा.
छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़
छात्रों का कहना है कि जब लॉकडाउन के दौरान पढ़ाई ही नहीं हुई, तो में परीक्षा लेना और उसके बाद एग्जाम के सब्जेक्ट का तुरंत इंफॉर्मेशन देना कहीं से भी उचित नहीं है, ऑनलाइन पढ़ाई भी अच्छे से नहीं हुई और जब छात्र एग्जाम देने के लिए पहुंचे हैं, तो अचानक नोटिस बोर्ड में दूसरे सब्जेक्ट का नोटिस चिपका दिया जाता है. यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. छात्र जब दूसरे सब्जेक्ट की तैयारी करके एग्जाम देने पहुंचे हैं और वैसे में उस सब्जेक्ट को बदल कर दूसरे सब्जेक्ट का एग्जाम लिया जाएगा, तो छात्र कहां से एग्जाम दे पाएंगे. इसलिए छात्रों का किया विरोध था कि एग्जाम नहीं लिया जाए विश्वविद्यालय प्रशासन से आश्वासन मिला है कि जो छात्र-छात्रा शुक्रवार को एग्जाम देना चाहते हैं, वह शनिवार को दें और बाकी शनिवार को देंगे.
पढ़ेंः पीएम मोदी आज उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक
3 दिसंबर से शुरू परीक्षा
वोकेशनल कोर्स का एग्जाम डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में 3 दिसंबर से शुरू हुआ है, जो 18 दिसंबर तक चलेगा. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लंबे समय से स्कूल कॉलेज बंद है. लेकिन इसी बीच छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित ना हो इसको लेकर ऑनलाइन पढ़ाई भी शुरू की गई है.