जमशेदपुर: शहर के मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत पोस्ट आफिस रोड कृष्णा नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय और स्थानीय समाजसेवी ओंकार नाथ सिंह के आवास पर शनिवार की रात असामाजिक तत्वों ने पथराव किया है. इस मामले में समाजसेवी और कांग्रेस प्रखंड कमेटी ने मानगो थाना में एफआईआर दर्ज करवाया है. मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है और सीसीटीवी के जरिए घटना को अंजाम देने वालों की पहचान करने में जुटी है.
घटना के संबंध में पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की गई है और समाजसेवी ओंकार नाथ सिंह का भी बयान दर्ज किया है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए समाजसेवी ओंकार नाथ सिंह ने बताया कि बीती रात उनके घर पर अचानक पथराव होने लगा. दरवाजे पर भी पत्थर फेंके गए. आवाज सुनकर जब उन्होंने दरवाजा खोला तो देखा कि घर के बाहर कई युवक खड़े हैं. उनमें सत्यवान गौड़ उसका भाई सरवन गौड़ और अन्य युवक खड़े थे, जो उन्हें देखते ही गाली गलौज करने लगे और घर पर पत्थर चलाने लगे. जिसके बाद वे दरवाजा बंद कर पुलिस को सूचना दी.
ये भी पढ़े- झारखंड में अब छात्रवृत्ति मिलना नहीं होगा आसान, 17 मापदंडों पर परखने के बाद ही मिलेगा फायदा
इधर, क्षेत्र में कांग्रेस प्रखंड कार्यालय को भी असमाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त किया है. जिसके विरोध में स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जल्द से जल्द घटना को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी की मांग की है और मामले में मानगो थाना में एफआईआर दर्ज किया है. मामले मे मानगो थाना प्रभारी ने बताया है कि एक ही क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर घटना घटी है. छानबीन की जा रही है कुछ लोगों का नाम सामने आया है और सीसीटीवी फुटेज के जरिए घटना को अंजाम देने वालों की पहचान की जा रही है.