जमशेदपुर: पोटका थाना क्षेत्र में चार-पांच माह पहले हुई बाइक चोरी और एक हफ्ता पहले सरमोदा गांव के सूरजमुखी के घर से बाइक की चोरी की गई थी. जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोंनो बाइक को बरामद कर लिया गया है. वहीं पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है.
जानकारी के अनुसार सरमोदा गांव का रहने वाला सूरजमुखी के घर से बाइक चोरी हुई थी. जहां 23 तारीख को बाइक चोरी होने का मामला दर्ज कराया था. वहीं दूसरे दिन पोटका थाना क्षेत्र के तिरिलडीह पुलिया के पास मोटरसाइकिल और डंपर में हुई टक्कर से दो व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस हादसे के मामले में एक्सीडेंट मोटरसाइकिल से मिले कागजातो में सूरजमुखी की मोटरसाइकिल के कागज मिले थे.
ये भी देखें- नई पाढ़ी को संस्कृति और परंपरा से है जोड़नाः सरयू राय
वहीं, पुलिस सूरजमुखी के गाड़ी की तलाश के दौरान उसे एक्सीडेंट के गाड़ी में कागजात मिलने से सहमत हो गई और पूछताछ से पता चला कि एक्सीडेंट में मारे गए लोग हल्दीपोखर पश्चिमी मुस्लिम बस्ती के लोग थे.
वहीं, थाना प्रभारी अशोक कुमार राम ने पश्चिमी हल्दीपोखर के मुखिया सैयद जबीउल्ला को पूरी घटना की जानकारी देते हुए कहा कि चोरी की गई बाइक उन्हीं के क्षेत्र में है का दबाव बनाया. इसके बाद पुलिस को हल्दीपोखर मुख्य बाजार के किसी कोने में दो छोड़ी हुई बाइक को पुलिस ने बरामद किया और कव्वाली थाना पुलिस उठाकर हल्दीपोखर स्थिति टीओपी में जमा कर दी गई.