जमशेदपुर: जमशेदपुर में कोरोना से बचाव के लिए भाजपा गोलमुरी मंडल ने गोलमुरी अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया. दरअसल, सोमवार को भाजपा के महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार के सहयोग से जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के संचालित टैंकर के माध्यम से गाढ़ाबासा, मथुरा बगान, बजरंगनगर, न्यू डी एस फ्लैट, केबुल हरिजन बस्ती, सरस्वती नगर, टुइलाडूंगरी, नानक नगर व नामदा बस्ती समेत अन्य क्षेत्रों में सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया.
ये भी पढ़ें-देश पर संकट के समय भी राजनीतिक दलों ने नहीं खोला अपना खजाना
गोलमुरी मंडल अध्यक्ष प्रोबिर चटर्जी राणा ने बताया कि बस्ती क्षेत्र में साफ-सफाई की निरंतर आवश्यकता है. कई दिनों से विभिन्न क्षेत्रों में सेनेटाइजर छिड़काव की मांग की जा रही थी. उनहोंने कहा कि सेनेटाइजर छिड़काव के साथ-साथ सभी को साफ-सफाई के प्रति सजग रहना होगा. उन्होंने बताया कि सेनेटाइजर छिड़काव के दौरान किसी जगह का कम से 10 मिनट भीगा रहना जरूरी है जिससे सूक्ष्म जीवाणुओं का खात्मा हो सके.
उन्होंने कहा कि सेनेटाइजर छिड़काव में इस्तेमाल किए जा रहे केमिकल आम लोगों के त्वचा और स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है. इसलिए छिड़काव के वक्त उचित दूरी और थोड़ी देर सड़कों पर आने से सबको बचना चाहिए. वहीं, छिड़काव के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं ने कर्मचारियों का सहयोग किया.