जमशेदपुर: शहर की घड़कन कही जाने वाली मिनी बसों में भी साफ सफाई का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. शहर के साकची से विभिन्न मार्गों में चलने वाले मिनी बसों से पर्दे हटाया जा रहे है. अपने मार्ग से घुम कर आने वाली बसे साकची बस स्टेंड में बसों को सैनिटाइज किया जा रहा है. उसके बाद बस में बैठने वाले यात्रियों को भी सैनिटाइजर दिया जा रहा है.
इस सबंध में मिनी बस एसोसिएशन के अध्यक्ष सजय पांडेय ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए मिनी बस एसोसिएशन भी अपने स्तर से तैयारियां की है. बसों का साफ सफाई का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके अलावे यात्रियों को बस में बैठने पर सैनिटाइजर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि वैसे भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुछ मार्गों में पहले से ही बस सेवा को बंद कर दिया गया है.
ये भी देखें- कोरोना कहरः PM मोदी की अपील के बाद रिम्स में मरीजों की संख्या में आई कमी, प्रशासन ने किए विशेष इंतजाम
बता दें कि जमशेदपुर मे 12 मार्गों पर 90 बसों का परिचालन होता है जो यहां के विभिन्न कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों और स्टूडेंट के लिए काफी फायदेमंद रहता है.