जमशेदपुरः रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. दक्षिण पूर्व रेल ने टाटा से हावड़ा के बीच रोजाना चलने वाली स्टील एक्सप्रेस ट्रेन सहित आठ जोड़ी ट्रेनों से आरक्षण कोच हटा दिया है. अब इन ट्रेनों में सिर्फ सामान्य श्रेणी के कोच होंगे. यात्रियों को इन ट्रेनों में सफर करने के लिए आरक्षण टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी.
यह भी पढ़ेंः 66वां रेल सप्ताह अवार्ड सम्मान समारोह, टाटानगर रेल सिविल डिफेंस के इंस्पेक्टर सहित 73 रेलकर्मी हुए सम्मानित
दक्षिण पूर्व रेल ने कोरोना काल में ट्रेनों के परिचालन शुरू किया. लेकिन कोच में यात्रियों की भीड़ नहीं हो और कोरोना का प्रसार नहीं हो. इसको लेकर सामान्य कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए आरक्षण टिकट लेना अनिवार्य किया था. लेकिन अब रेलवे ने आरक्षण कोच हटाकर सामान्य श्रेणी का कोच कर दिया है. इसको लेकर सोमवार को अधिसूचना भी जारी कर दी गई.
अधिसूचना के अनुसार टाटा-हावड़ा के बची चलने वाली स्टील एक्सप्रेस में तीन बोगियों को सामान्य किया गया है. इसके तहत डी-1, डी-13 और डी-15 कोच को सामान्य कोच में तब्दील किया गया है. सोमवार से अधिसूचना के अनुरूप ट्रेनों के परिचालन शुरू कर दिया गया है. टाटानगर से हावड़ा जाने-आने वाले दैनिक यात्रियों को राहत मिली है. अब दैनिक यात्रियों को स्टील एक्सप्रेस में आरक्षण टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वहीं रांची-भादरा-हावड़ा एक्सप्रेस, हावड़ा-पुरुलिया एक्सप्रेस, संतरागाछी-पुरूलिया एक्सप्रेस, हावड़ा-बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस, हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस और शालीमार-भोजूडीह एक्सप्रेस शामिल हैं.