जमशेदपुर: आजाद नगर थाना अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 1 में मामूली विवाद में सिविल कांट्रेक्टर नसीम खान पर दो युवकों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दी. हालांकि गनीमत यह रही कि वह इस घटना में बाल-बाल बच गए. गोली उनके बाएं पैर में लगी है. घटना के बाद उनके परिचित और आसपास के लोगों ने उन्हें एमजीएम अस्पताल पहुंचाया.
घायल एमजीएम में भर्ती
घटना के संबंध में घायल नसीम ने बताया कि ओल्ड पुरुलिया रोड में उनके रिश्तेदार लड्डन खान के मकान का निर्माण हो रहा था. वहां गीली मिट्टी सड़क पर फैली हुई थी. उसे नसीम और उनके चाचा लड्डन हटवा रहे थे. तभी एक बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और जल्दी से सड़क खाली करने को कहा.
पैर में लगी गोली
इस पर नसीम ने थोड़ी देर रुक जाने के लिए कहा, जिसके बाद उनके साथ दोनों युवकों की हल्की नोकझोंक हुई. इसके बाद दोनों युवक वहां से लौट गए. थोड़ी देर बाद फिर दोनों वहां पहुंचे और और नसीम पर पिस्टल तान दी. पिस्टल छीनने में गोली चल गई, जो उनके पैर में लगी.
ये भी पढ़ें- अमित शाह, जेपी नड्डा और ओम माथुर आएंगे रांची, फूकेंगे चुनावी बिगुल
जल्द होंगे गिरफ्तार
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी वहां पहुंचे. तब तक बाइक पर सवार अपराधी भाग निकले. घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे मानगो प्रभारी पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.