जमशेदपुर: महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार की सुबह कोरोना वायरस के एक संदिग्ध मरीज की मौत होने बाद दिन भर हड़कंप मचा रहा. हालांकि, मृतक का नमूना लेकर जांच के लिए एमजीएम कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में भेजा गया है.
तकनीकी समस्या के कारण मंगलवार को रिपोर्ट नहीं आ पाई है. हालांकि, मरीज का इलाज कर रहे सभी चिकित्सकों को आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है. रिपोर्ट नहीं आने तक सभी डॉक्टर और कर्मचारियों को आइसोलेशन वार्ड में ही रहने का निर्देश दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. पदाधिकारियों का कहना है कि मृतक का रिपोर्ट अगर पॉजिटिव आता है तो सारे लोगों की जांच कराई जाएगी और नेगेटिव आने से सबको छोड़ दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 8 मलेशियाई नागरिकों को वापस भेजने की थी तैयारी, विदेश मंत्रालय के जवाब का इंतजार कर रही थी पुलिस
आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होने में एक सीनियर और एक जूनियर डॉक्टर भी शामिल है. इसके अलावा नर्स, पारा मेडिकल कर्मचारी, सुरक्षार्मी शामिल हैं. ये सभी लोग संदिग्ध मरीज को देखने में शामिल थे. मृतक सोनारी क्षेत्र का रहने वाला था. उसे मंगलवार की सुबह करीब चार बजे एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया. इसके कुछ ही देर के बाद उसकी मौत हो गई. चिकित्सकों का कहना है कि मरीज को जब एमजीएम अस्पताल लाया गया तो उसकी सांस तेज गति से चल रही थी.