जमशेदपुर/घाटशिला: पूर्वी सिंहभूम के व्यवहार न्यायालय और हरीणदुकड़ी उपकार की सुरक्षा को लेकर जिला एसएसपी अनूप बिरथरे औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से बैठक कर कई जानकारियां ली और नक्सलियों की हरकतों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिया.
नक्सलियों के शहीद सप्ताह को लेकर जिला पुलिस चौकन्नी हो गई है. शहर की सुरक्षा को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिले के प्रशासनिक अधिकारी एसएसपी अनूप बिरथरे औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान वह घाटशिला थाना पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से विशेष रूप से बैठक कर महत्वपूर्ण जानकारी ली.
अपराधियों की बनाई जा रही सूची
एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि निरीक्षण के दौरान घाटशिला थाना की विभिन्न कार्य प्रणाली और दास्तावेजों की बारीकी से जांच की गई. थाना परिसर में सीसीटीवी कैमरे सही हैं या नहीं और आपराधिक मामलों की लंबित विषयों के निष्पादन पर भी जांच किया गया. उन्होंने कहा कि अब कंप्यूटर तकनीक के माध्यम से अपराधियों की सूची तैयार किया जाएगा. जिससे पुलिस अधिकारियों के द्वारा अपराधियों की गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी.
ये भी पढ़ें- जेल में बढ़ रही कट्टरता! हार्डकोर आतंकी और आम कैदियों को किया जाएगा अलग
28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सलियों का सप्ताह दिवस
नक्सली संगठनों के द्वारा 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह के रूप में मना रहे हैं. इस दौरान पुलिस प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत देते हुए क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाते और पुलिस बालों की विशेष तैनाती की जाएगी. निरीक्षण के दौरान एसपी अभियान प्रणवानंद झा, एसडीपीओ रणवीर कुमार सिंह, थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा समेत कई पुलिस प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे.