जमशेदपुर: निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही बिहार में राजनीतिक गतिविधियों ने जोर पकड़ ली है. बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा कि उन्होंने बक्सर जिला के ब्रह्मपुर से रमेश कुमार उनके पार्टी के बैनर से चुनाव लड़ रहे हैं.
'5-6 लोगों ने संर्पक किया'
सरयू राय ने कहा कि चुनाव की तिथि की घोषणा के बाद उनसे 5-6 लोगों ने संर्पक किया है. जिसमें कैमूर जिला से एक, गया से दो, औरंगाबाद से एक और छपरा से एक लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर चार-पांच दिनों में रांची जाकर बैठक करेंगे और निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते हैं किसी भी कारण से एनडीए प्रत्याशी को समस्या हो.
ये भी पढ़ें- पुलिस मुख्यालय के पास महिला पुलिसकर्मी से झपटा हुआ मोबाइल रखा था ऑन, एक धराया
'नीतीश कुमार के नेतृत्व में बने एनडीए की सरकार'
सरयू राय ने कहा कि वहां पर एनडीए की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बने. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भी नई बनी है और चुनाव आयोग से दर्जा भी प्राप्त नहीं हुआ है. ऐसी परिस्थिति में प्रत्याशी सभी स्थानों में देना व्यावहारिक नहीं होगा. वैसे उनके पास कई बड़े-बड़े दलों के नेता भी संपर्क में हैं. पप्पू यादव के समर्थन पर उन्होंने कहा कि पप्पू यादव जिस जगह से आते हैं, वहां उनके जाने से कुछ नहीं होने वाला है. इस लिए इस मामले में फैसला बाद में लिया जाएगा.