जमशेदपुरः कोरोना के टीकाकारण को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. इस मामले में प्रतिदिन नए-नए बयान आ रहे हैं. वहीं, इस मामले में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा कि कोरोना के टीकाकरण को लेकर लोगों के बीच जो भ्रांतियां थी वह धीरे-धीरे समाप्त हो रहीं हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड में सबसे पहले सफाईकर्मियों को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन, प्रशासन ने की सभी तैयारियां
उन्होंने कहा कि लोगों को इसका टीका लेना चाहिए इसमें किंतु-परंतु का सवाल नहीं है. वहीं, वे टीका लेंगे कि नहीं के सवाल पर कहा है कि वैसे हमें किसी ने नहीं कहा है कि टीका लेने के लिए, लेकिन जब निर्देश होगा तो वे जरूर टीका लेंगे.
सरयू राय ने कहा अभी हम लोगों से ज्यादा हेल्थ वर्करों और कोरोना वॉरिर्यस को जरूरत है, और जिला प्रशासन के कार्य में हमें मदद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री ने काफी काम किया है.